
Jhabua: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई-बबूल लट्ठों से भरा टाटा आयशर ट्रक जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
Jhabua: झाबुआ जिले में वन विभाग ने शनिवार देर रात अवैध लकड़ी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बबूल लट्ठों से भरे एक टाटा आयशर ट्रक को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में लगभग 30 घन मीटर बबूल लट्ठे जप्त किए गए। वन अधिकारियों ने मामले में भारतीय वन अधिनियम और वनोपज अभिवहन नियमों के तहत अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विभाग को 22 नवंबर 2025 को रात लगभग 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा आयशर ट्रक क्रमांक GJ 20 X 6447 अवैध रूप से बबूल लट्ठों का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर झाबुआ रेंज के कर्मचारियों ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की और ट्रक को रोककर जांच की। ट्रक से लगभग 30 घन मीटर बबूल लट्ठे मिले, जिनका परिवहन बिना अनुमति किया जा रहा था।
वनमण्डलाधिकारी झाबुआ अमित निकम और उपवनमंडलाधिकारी झाबुआ के मार्गदर्शन में तथा परिक्षेत्र अधिकारी तोलाराम हटीला के निर्देशन में की गई। वन विभाग ने आरोपी वाहन स्वामी सुनील हाड़ी पिता जशवंत सिंह निवासी दाहोद गुजरात तथा वाहन चालक दिनेश मावी निवासी पेटलावद को मौके से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लकड़ी उज्जैन जिले की तहसील बढ़नगर के ऊपरी ग्राम लिखोड़ा स्थित एस के ट्रेडर से खरीदी गई थी और इसे गुजरात के उमिया मार्केट कमला रोड स्थित श्री महालक्ष्मी सा मिल ले जाया जा रहा था।
वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 और 52 तथा मध्यप्रदेश वनोपज अभिवहन नियम 2022 के उपनियम 3, 4, 5, 7, 8 और 9 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसके साथ ही ट्रक को भी जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वाहन जप्ति और कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक मेघनगर राजेंद्र अमलियार, वनरक्षक सुरेश गोंड और दिनेश सिंघाड़िया तथा सुरक्षा श्रमिक रतन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग ने कार्रवाई को अवैध लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम बताया है।





