नीमच में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : बैंक ऑफ़ इंडिया मनासा शाखा का सब स्टाफ 15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

503

नीमच में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : बैंक ऑफ़ इंडिया मनासा शाखा का सब स्टाफ 15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

नीमच । सोमवार सुबह के सत्र में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने बैंक ऑफ़ इंडिया, मनासा शाखा में बड़ी कार्रवाई करते हुए सब स्टाफ रुपेश कौशल को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई से बैंक परिसर में हड़कंप मच गया।

 

मनासा के वार्ड क्रमांक 19, रामनगर कॉलोनी निवासी आंचल नागदा ने 21 नवंबर को लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत की थी कि बैंक के सब स्टाफ रुपेश कौशल द्वारा लोन पास कराने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

लोकायुक्त निरीक्षक हिना डाबर ने शिकायत का सत्यापन किया, जो सही पाया गया।

 

सोमवार 24 नवंबर को लोकायुक्त टीम ने मनासा स्थित बैंक परिसर शाखा में योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया। जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये लिए, टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। मौके से आवश्यक दस्तावेज व सबूत भी जब्त किए गए।

कार्यवाही के दौरान 12 सदस्यीय लोकायुक्त टीम में— उप पुलिस अधीक्षक: राजेश पाठक निरीक्षक: हिना डाबर श्याम शर्मा, अनिल ऑटोलिया, हितेश लालावत, उमेश जाटवा, इसरार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई को क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है।