धर्मेंद्र के निधन के बाद मुंबई में उमड़ा सितारों का सागर: अंतिम विदाई की तैयारियां तेज

512

धर्मेंद्र के निधन के बाद मुंबई में उमड़ा सितारों का सागर: अंतिम विदाई की तैयारियां तेज

मुंबई। हिंदी सिनेमा के महानायक धर्मेंद्र के निधन के बाद मुंबई में माहौल बेहद भावुक है। सुबह से ही उनके जुहू स्थित आवास और पवन हंस श्मशान घाट के बाहर भीड़ उमड़ने लगी है। फिल्म जगत, राजनीति और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां श्रद्धांजलि देने लगातार पहुंच रही हैं। परिवार ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी हैं और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

▪️सितारों का पहुंचना जारी

▫️धर्मेंद्र के निधन के बाद सुबह सबसे पहले उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने बाहर आकर मीडिया को शांत रहने और परिवार की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया। इसके बाद अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, अनिल कपूर, सैफ अली खान, सलीम खान, शत्रुघ्न सिन्हा, विपुल शाह, करण जौहर, गोविंदा, रवीना टंडन सहित कई बड़े सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

IMG 20251124 WA0039

▪️हेमा मालिनी अपने आवास से सीधे जुहू स्थित घर पर पहुंचीं और बेहद भावुक नजर आईं। ईशा देओल और अहाना देओल परिवार के बाकी सदस्यों के साथ पूरे समय मौजूद रहीं।

IMG 20251124 WA0040

▪️अंतिम संस्कार की तैयारियां

▫️परिवार की ओर से जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार आज शाम पवन हंस श्मशान घाट, जूहू में किया जाएगा वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए मुंबई पुलिस ने श्मशान घाट और देओल परिवार के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसआरपीएफ की एक टुकड़ी भी तैनात की गई है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। अंतिम यात्रा दोपहर बाद शुरू होने की संभावना है और फिल्म इंडस्ट्री से हजारों लोगों की भीड़ की आशंका को देखते हुए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किए गए हैं।

IMG 20251124 WA0037

▪️नेताओं और हस्तियों की प्रतिक्रियाएं

▫️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के स्वर्णकाल का अंत है और वे एक करिश्माई व्यक्तित्व थे जिनके काम का प्रभाव सदियों तक महसूस किया जाएगा।

▫️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गहरी संवेदना जताई और उन्हें भारतीय फिल्मों का अमर सितारा बताया।

▫️गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं ने भी उनके योगदान को याद किया।

▪️इंडस्ट्री में शोक की लहर

▫️करण जौहर ने लिखा कि धर्मेंद्र जी सिनेमा नहीं थे बल्कि एक भावना थे।

अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके साथ बिताए हुए दिन और उनकी मुस्कान हमेशा याद रहेगी। अनुपम खेर ने कहा कि धर्मेंद्र एक ऐसे इंसान थे जो अपने व्यक्तित्व से हर किसी को अपना बना लेते थे।

सलमान खान ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि बॉलीवुड का हीरो नंबर वन चला गया लेकिन उसका असर हमेशा जिंदा रहेगा।

IMG 20251124 WA0041

▪️परिवार की प्रतिक्रिया और अपील

▫️देओल परिवार ने मीडिया और जनता से अपील की है कि इस कठिन समय में अफवाहें न फैलाएं और परिवार को शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार करने दें। हेमा मालिनी ने विशेष तौर पर कहा कि बीते दो दिनों में चली फर्जी खबरों से परिवार बेहद आहत हुआ है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी को सम्मानपूर्वक विदाई देना ही हमारी प्राथमिकता है।

▪️एक युग का अंत

▫️धर्मेंद्र ने अपने छह दशक लंबे करियर में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का अप्रतिम मिश्रण पेश किया। शोले के वीरू से लेकर धरमवीर, सीता औरगीता, दोस्त, आजाद और चुपके चुपके जैसे दर्जनों कालजयी किरदारों ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया। उनका जाना सिर्फ एक अभिनेता का जाना नहीं है बल्कि भारतीय फिल्मों की आत्मा का एक हिस्सा खोने जैसा है। मुंबई में आज हर तरफ वही चर्चा है कि धर्मेंद्र जैसे कलाकार बार बार जन्म नहीं लेते।