Grand Display of Matrushakti’s Glory: श्री रामराज्य मातृशक्ति संगठन ने मनाया 4 वर्षों का सफल सफर!

186

Grand Display of Matrushakti’s Glory: श्री रामराज्य मातृशक्ति संगठन ने मनाया 4 वर्षों का सफल सफर!

 

श्री राम राज्य मातृशक्ति संगठन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मातृशक्ति को सशक्त बनाने तथा हिंदुत्व के मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत एक भव्य मातृशक्ति पथसंचलन का आयोजन किया गया। संगठन के संस्थापक दिलीप टाक ‘हिंदू’ द्वारा विगत 4 वर्षों से मातृशक्ति को आत्मरक्षा, शौर्य एवं अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु तलवार एवं शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। यह संगठन की उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक है, जिसने महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को मजबूत किया हैं।

IMG 20251124 WA0055

पथ संचलन डोंगरे नगर स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर बोधि स्कूल, डोंगरे नगर चौराहा, मोहन नगर, सुमंगल गार्डन, कस्तूरबा नगर, राम मंदिर मार्ग से होते हुए कस्तूरबा नगर गली नंबर 6 पर संपन्न हुआ। मार्ग में अनेक स्थानों पर समाजजन ने मातृशक्ति का उत्साहवर्धन किया। कस्तूरबा नगर में नमों ग्रुप फाउंडेशन द्वारा पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक गुर्जर, प्रदेश मंत्री श्रीमती भावना गुर्जर, जिलाध्यक्ष ईश्वर व्यास, नरेन्द्र सुराणा, महिपाल देवड़ा, राजेन्द्र परिहार, रवि प्रजाति, मनीष सहित अनेक जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें। स्वागत का नेतृत्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजूला माहेश्वरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में लक्ष्मी सोनगरा, निर्मला वैष्णव, वीणा गुप्ता, पूर्णिमा द्विवेदी, इंदिरा कुमावत, विद्या परमार, भारती माली, जयश्री राजपुरोहित, शकुंतला पवार, सुधा बघेल, आशा सोनगरा, इंदुबाला यादव, वसुंधरा शर्मा, निशा सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति की सक्रिय उपस्थिति रही। पथ संचलन समाज में मातृशक्ति की शक्ति, संगठन की प्रतिबद्धता एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का सशक्त संदेश प्रसारित करता है। संगठन द्वारा आगे भी मातृशक्ति को संगठित, सशक्त और प्रेरित करने के अभियान निरंतर जारी रहेंगे!