
Smriti Mandhana: शादी टली-सोशल मीडिया से फोटो- वीडियो गायब, क्या सब ठीक है..?
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी उप कप्तान स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को सांगली में होने वाली थी। तैयारियां पूरी हो चुकी थी । संगीत और हल्दी की रस्में भी धूमधाम से हो चुकी थीं। लेकिन 23 नवंबर की सुबह, जिस दिन शाम को शादी होने वाली थी, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पूरे समारोह को अनिश्चितकाल के लिये रोक दिया गया। यह फैसला इतनी जल्दी लिया गया कि लोग तक हैरान रह गये।
▪️दूसरी चौंकाने वाली खबर
▫️शादी रुकने के बाद सब सोच रहे थे कि बस पिता की तबीयत ही कारण है पर इसके कुछ ही घंटे बाद स्मृति के मंगेतर पलाश मुछाल की सेहत को लेकर भी खबर सामने आई। बताया गया कि पलाश भी अचानक अस्वस्थ हो गये थे और उन्हें जांच की जरूरत पड़ी। डॉक्टरों ने बाद में स्थिति सामान्य बताई गई । विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पलाश, स्मृति के पिता की अचानक तबीयत खराब होने से पूरे समय स्ट्रेस में रहा लेकिन वह अब ठीक है। परिवार के सभी सदस्य सांगली से मुंबई आ चुके हैं।
▪️सोशल मीडिया से स्मृतियां डिलीट
▫️ फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब स्मृति ने अपनी शादी, प्रपोजल और समारोह से जुड़ी लगभग सारी फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया से हटा दिए। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी करीबी दोस्त जेमिमा रोड्रिग्ज और श्रेयंका पाटिल ने भी अपने अकाउंट से वे वीडियो हटा दिये जो पहले साझा किये गये थे। इंटरनेट पर सवालों की बाढ़ आ गई कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। शादी स्थगित होना एक बात है लेकिन डिजिटल सफाई ने फैन्स के लिए कई सवाल खड़े कर दिए !

सांगली का स्थल सज चुका था। कई मेहमान आ चुके थे और कई आने की तैयारी में थे। कई क्रिकेटर्स और बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबरें थीं। अचानक सब रुक गया और कुछ घंटों में सोशल मीडिया भी खाली हो गया।
फैंस, जो शादी के अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, इस फैसले के बाद मंधाना और उनके परिवार के लिए समर्थन में संदेश भेजते नजर आए. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया सहानुभूति और हौसला बढ़ाने वाली भी रही.बताया जा रहा है कि स्मृति के पिता की तबीयत अब बेहतर है और डॉक्टरों की निगरानी में है। शादी पूरी तरह स्वास्थ्य कारणों से स्थगित हुई है।▫️
पलक मुछाल ने किया ये पोस्ट
पलाश मुछाल की बहन और सुप्रसिद्ध गायक पलक ने लिखा, ‘स्मृति के पिता की हेल्थ के कारण पलाश और स्मृति की शादी को रोका गया है. आप सभी से अपील है कि इस गंभीर समय में परिवारों की प्राइवेसी बनाए रखें.’


रविवार को होने वाली थी शादी
स्मृति और पलाश की शादी रविवार को एक निजी समारोह में होने वाली थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होने वाले थे. मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसे पारंपरिक कार्यक्रम पहले ही पूरे उत्साह और उमंग के साथ हो चुके थे.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई सदस्य- जेमिमा रोड्रिग्ज, राधा यादव, शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, शिवाली शिंदे और ऋचा घोष भी इन कार्यक्रमों में मौजूद थीं. हल्दी समारोह के दौरान मंधाना का अपनी साथियों के साथ डांस करते हुए वीडियो भी वायरल हो गया था.
इससे पहले कपल ने अपनी सगाई सोशल मीडिया पर साझा की थी. मंधाना ने टीममेट्स के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया था, जबकि पलाश ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिल्माया गया प्रपोजल वीडियो शेयर किया था.
▪️फैंस बेचैन
▫️फैंस यह नहीं समझ पा रहे कि मामला केवल स्वास्थ्य का है या फिर कोई गहरी खामोशी भीतर छिपी है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अगर केवल पिता की तबीयत वजह थी तो फोटो हटाने की जरूरत क्यों पड़ी। कुछ इसे निजी निर्णय बताते हैं।
▫️सूत्रों के अनुसार नई तारीख तभी तय होगी जब स्मृति के पिता की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य होगी। पर जब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आती तब तक यह पूरा मामला क्रिकेट जगत की चर्चित बना रहेगा।
Smriti Mandhana’s Father Health: Mandhana के पिता की हेल्थ पर आया अपडेट,उनको हार्टअटैक के लक्षण थे!





