Raisen SP Removed: मुख्यमंत्री आज रात अचानक पहुंचे PHQ, आला अधिकारियों की ली बैठक, रायसेन एसपी को हटाने के दिए निर्देश

598

Raisen SP Removed: मुख्यमंत्री आज रात अचानक पहुंचे PHQ, आला अधिकारियों की ली बैठक, रायसेन एसपी को हटाने के दिए निर्देश

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज रात अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने आला अधिकारियों के साथ प्रदेश की ला एंड ऑर्डर स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने रायसेन के मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की। मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की और रायसेन के एसपी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसी के साथ मिसरोद के थाना प्रभारी को भी हटाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 11 25 at 22.06.27

 

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, DGP कैलाश मकवाणा सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने भोपाल में लगातार आपराधिक वारदातों पर पुलिस कमिश्नर से भी जबाव तलब किया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा से सभी वारदातों की विस्तृत जानकारी ली.

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि:
* पुलिस सड़कों पर उतरे
* किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें.
* गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें
* ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं.
* निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ करें कारवाई *

MP Cabinet Decisions: दिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता की स्वीकृति