सीएम मोहन यादव अचानक रात 8.15 बजे पहुंचे पुलिस मुख्यालय
भोपाल। सोमवार रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिना पूर्व सूचना के ठीक रात 8.15 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे। अचानक तय की गई इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का केंद्र बिंदु रायसेन जिले की घटना, मंडीदीप में हुए चक्का जाम के दौरान पुलिस की कमजोर कार्रवाई और भोपाल में हाल के दिनों में लगातार सामने आई आपराधिक घटनाएं रहीं।
मुख्यमंत्री ने बैठक की शुरुआत में ही रायसेन घटना में गिरफ्तारी की कार्यवाही समय पर नहीं होने पर स्पष्ट रूप से अप्रसन्नता जताई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक रायसेन को तुरंत प्रभाव से मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संवेदनशील मामलों में पहली प्रतिक्रिया ही पुलिस की गंभीरता को साबित करती है और यहां देरी स्वीकार्य नहीं है।
मंडीदीप में चक्का जाम के दौरान पुलिस की नरमी पर भी मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सड़कों को अवैध रूप से रोकना और सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालना कानून के दायरे में गंभीर अपराध है, ऐसे में पुलिस की निष्क्रियता प्रदेश की साख को प्रभावित करती है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल में बीते दिनों सामने आई आपराधिक घटनाओं पर पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट माँगी। सभी घटनाओं की क्रमवार जानकारी लेने के बाद उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाए, वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में उतरकर निरीक्षण करें और किसी भी दोषी अधिकारी या कर्मचारी को तुरंत हटाया जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पुलिस कमिश्नर भोपाल ने देर रात दो थाना प्रभारियों को हटाने की कार्रवाई की। इनमें कार्यवाहक निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, थाना टीला जमालपुरा तथा निरीक्षक संदीप पवार, थाना मिसरोद शामिल हैं। यह निर्णय राजधानी में बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए त्वरित सुधारात्मक कदम के रूप में लिया गया।
मुख्यमंत्री ने बैठक के अंत में कहा कि अपराध नियंत्रित करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने आदेश दिए कि पुलिस सड़कों पर सक्रिय रहे, अपराधियों को कठोरता से निपटाया जाए और संवेदनशील प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई कर जिम्मेदारी तय की जाए।





