New SP Posted At Raisen: रायसेन में नए SP की पदस्थापना, मुख्यमंत्री ने कल रात दिए थे हटाने के निर्देश

279
Additional SP Transfer

New SP Posted At Raisen: रायसेन में नए SP की पदस्थापना, मुख्यमंत्री ने कल रात दिए थे हटाने के निर्देश

भोपाल: राज्य शासन में कल रात एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा में 2014 बैच के IPS अधिकारी भोपाल नगरीय पुलिस के उपायुक्त आशुतोष को रायसेन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे (IPS – 2016) को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

IMG 20251126 WA0000

बता दे कि मुख्यमंत्री ने कल रात पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की ली बैठक में रायसेन एसपी के कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे।उसी संदर्भ में राज्य शासन द्वारा ये आदेश कल रात को ही किए गए।