
लोहे के पलंग की फर्जी बिल्टी की आड़ में ट्रक कन्टेनर में ले जाई जा रही 20 लाख रुपये की 120 बॉक्स अवैध अंग्रेजी ब्रांडेड शराब पकड़ी – एक आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के पुलिस थाना नाहरगढ़ द्वारा एक अंतर्राज्यीय शराब तस्करों से ट्रक कंटेनर मे भरी 120 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई। आरोपी लोहे की पलंग पेटी की फर्जी बिल्टी पर परिवहन करते हुए पाया गया है, अभी पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा 01 आरोपी के कब्जे वाले ट्रक कंटेनर में से 120 पेटी अवैध अंग्रेजी ब्रांडेड शराब जप्त की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण के मुताबिक बुधवार को थाना नाहरगढ़ पर पदस्थ उनि मो.सा. मंशुरी द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बसई – डिगांव रोड, झलारा फंटे के यहा नाकाबंदी करने पर बसई तरफ से डिगांव की तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सुचना मुताबिक एक ट्रक कन्टेनर क्रमांक जीजे 01 बीवाय 5250 को रोका जहाँ कंटेनर के केबिन में ड्रायवर बैठा था जो वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको फोर्स की मदद से पकड़ा बाद में कंटेनर की तलाशी लेते हुए कंटेनर में 120 अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी होना पाई गई।
बाद में शराब के संबंध में पूछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया। अवैध शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रकरण दर्ज़ किया है। ट्रक कंटेनर भी पुलिस ने जप्त किया है।
पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी, मो. साजिद मंशुरी, राकेश शर्मा, महेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह, मनीस दास बैरागी, चालक लियाकत मेव एवं साइबर सेल मंदसौर का योगदान रहा।





