Most Expensive Number Plate: देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत BMW से भी ज्यादा! 50 हजार से शुरू हुई नीलामी की बोली और.

819

Most Expensive Number Plate:देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत BMW से भी ज्यादा! 50 हजार से शुरू हुई नीलामी की बोली और.

हरियाणा में इस सप्ताह हुई ऑनलाइन नीलामी में कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR88B8888 ने नया रिकॉर्ड बना दिया। यह VIP नंबर 1.17 करोड़ रुपये में बिका और देश का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया।

इस नंबर के लिए कुल 45 आवेदन आए थे, जबकि इसका बेस प्राइस सिर्फ 50,000 रुपये ही था। नीलामी में दोपहर 12 बजे तक बोली 88 लाख रुपये तक पहुंच गई थी और अंत में यह 1.17 करोड़ रुपये पर बंद हुई।

नंबर प्लेट का जुनून कार से कितना ज्यादा हो सकता है! इस बात का अंदाजा आप हरियाणा में हुए नंबर प्लेट की नीलामी को देखकर समझ सकते हैं. बुधवार को हुई एक ऑनलाइन नीलामी में, रजिस्ट्रेशन नंबर ‘HR88B8888’ पूरे 1.17 करोड़ रुपये में बिका! यह आधिकारिक तौर पर भारत का सबसे महंगा कार रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है. सोचिए, सिर्फ एक नंबर की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसमें एक शानदार लग्जरी कार आसानी से खरीदी जा सकती है. आइये जानते हैं पूरा मामला…

फैंसी नंबर के लिए लगी 1.17 करोड़ रुपये करोड़ की बोली

हरियाणा में VIP या फैंसी नंबर प्लेटों के लिए साप्ताहिक ऑनलाइन नीलामी होती है. यह पूरा खेल fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर होता है, जहां शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक बोली लगाने वाले आवेदन करते हैं. इस बार, HR88B8888 के लिए कुल 45 आवेदन आए थे. नीलामी की शुरुआत 50,000 रुपये की बेस प्राइस से हुई, और बुधवार शाम 5 बजे जब बोली रुकी, तो यह आंकड़ा सीधे 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था. दोपहर 12 बजे तक भी इसकी बोली 88 लाख रुपये पर टिकी थी, जिससे साफ है कि आखिरी घंटों में होड़ कितनी तगड़ी थी.

  • HR88B8888 का मतलब HR: हरियाणा का राज्य कोड,
  • 88: विशिष्ट क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) या जिले को दर्शाता है,
  • B: वाहन सीरीज कोड बताता है,
  • 8888: वाहन को असाइन किया गया चार अंकों का अद्वितीय रजिस्ट्रेशन नंबर,

इस नंबर प्लेट के लिए लगी बोली यह दिखाता है कि भारत में फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबरों का क्रेज कितना ज्यादा है! और लोग अपने शौक य़ा पसंदीदा नंबर प्लेट पाने के लिए के लिए कितनी बड़ी रकम खर्च कर सकते हैं.