SAS अधिकारी गणेश शंकर जायसवाल बने अपर संचालक जनसंपर्क 

290

SAS अधिकारी गणेश शंकर जायसवाल बने अपर संचालक जनसंपर्क 

 

भोपाल: राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी गणेश कुमार जायसवाल को जनसंपर्क भोपाल में अपर संचालक पदस्थ किया है।

वे वर्तमान में नर्मदा पुरम संभाग में उपायुक्त राजस्व हैं।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

IMG 20251126 WA0117