Example of Social Harmony : गांव की बेटी को सर्व समाज ने दिया आशीर्वाद, खुशी-खुशी किया विदा, घटना को अंजाम देने वाले पकड़ाए!

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

881

Example of Social Harmony : गांव की बेटी को सर्व समाज ने दिया आशीर्वाद, खुशी-खुशी किया विदा, घटना को अंजाम देने वाले पकड़ाए!

Badavda : बीते सोमवार की रात को गांव के दलित सुरेश सूर्यवंशी की बीटिया ऋतु की शादी हो रही थी और दुल्हन को बग्गी में बिठाकर गांव में बिंदोली निकाल रहें थे जैसे ही बिंदोली सौंधिया राजपूत समाज बाहुल्य मोहल्ले की और पहुंची थी वहां के लोगों ने आपत्ति ली और गाली-गलौज करते हुए बिंदोली रुकवा दी थी मामले में पुलिस ने 5 आरोपी सहित अन्य पर केस दर्ज किया था। जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था यह घटना करीब 150 परिवार की आबादी में से 80% सोंधिया राजपूत ग्राम पंचायत मिंडली के अंतर्गत स्थित लखमाखेड़ी गांव की हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद सोमवार की रात को गांव के दलित सुरेश सूर्यवंशी की बेटी ऋतु की बिंदोली के दौरान हुए विवाद की आग ग्रामवासियों व पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से बुझ गई। बुधवार को प्रातः 9 बजे जब मिनावदा से कन्हैयालाल सूर्यवंशी की बारात आई तो पूरे गांव ने बारात का और दुल्हे का पलक-फावड़े बिछाकर खुशनुमा माहौल में पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

IMG 20251126 WA0123

घटना के बाद से सामंजस्य के हुए प्रयास!
बिन्दौली के दौरान हुए विवाद को लेकर गांव के कई लोग चिंतित थे, कुछ लोगों की वजह से गांव का माहौल बिगड़ रहा था। ग्रामवासी भी अमन-चैन चाहते थे। उनकी प्रशासन से चर्चा हुई थी। जिसके बाद सभी ने गांव की बेटी को खुशी-खुशी बिदा करने का संकल्प लिया। जिसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। जब बारात आई तो सभी एक साथ दिखे।

सुखी दाम्पत्य जीवन का दिया आशीर्वाद!
प्रातः 9 बजे मीनावदा से आई बारात का सर्व समाज ने स्वागत करते हुए गांव की बेटी ऋतु व गांव के दामाद बने मीनावदा निवासी कन्हैयालाल को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया व उपहार भी दिए। बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया हैं, गाने के साथ गांववासी बारात में भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर जाकर दर्शन किए। जय-जय श्रीराम, भारत माता की जय, जय भीम के नारे लगाए।

IMG 20251126 WA0122

मिटा दिया कटुता का लगा कलंक।
बता दें कि एक दिन पहले गांव में फैली कटुता का कलंक अगले दिन सामाजिक समरसता में बदलकर मिटा दिया गया। जिससे सभी के चेहरे खिल उठे। सभी ने साथ में मिल-बैठकर अल्पाहार किया और ऋतु के साथ दुल्हे के सात फेरे के साथ बिदाई हुई। बिदाई तक पुलिस तैनात रही।

यह रहें मौजूद!
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, एसडीओपी संदीप मालवीय, थाना प्रभारी स्वराज डाबी, चौकी प्रभारी कुलदीप डाबी, एसडीएम सुनील जायसवाल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। सरपंच प्रतिनिधि तेजसिंह पंवार, पूर्व सरपंच रामसिंह, दिग्पाल सिंह, राजीव लोचन ठाकुर, नेपाल सिंह डोडिया, गोपाल सिंह ठाकुर सहित कई समाजजन व ग्रामीण सहित भीम आर्मी समाज के मोहन परमार आदि मौजूद रहें। जिन्होंने सामंजस्य बनवाया।

दोषियों को नहीं छोड़ेंगे!
जिन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैं। दोषियों को सजा मिलेगी। सर्व समाज ने एक अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने देंगे।
थाना प्रभारी स्वराज डाबी!