Tragic Road Accident: सीहोर के पास सड़क दुर्घटना में महू के नीमा परिवार के 2 सदस्यों की मौत 

705

Tragic Road Accident: सीहोर के पास सड़क दुर्घटना में महू के नीमा परिवार के 2 सदस्यों की मौत 

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट 

MHOW: Tragic Road Accident: इंदौर से भोपाल के रास्ते में सीहोर के पास आज सुबह सड़क दुर्घटना में महू के नीमा परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महू सांघी स्ट्रीट निवासी नीमा परिवार के साथ यह दुखद हादसा हुआ। बताया गया है कि नीमा परिवार भोपाल के लिए इंदौर से आज सुबह 4 बजे निकले थे। रास्ते में सीहोर के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें सुनील नीमा की पत्नी संध्या नीमा तथा उनके भाई के पुत्र का दुखद निधन हुआ है। सुनील नीमा सहित 2 अन्य गंभीर रूप से घायल बताये गए हैं जिन्हें सीहोर से भोपाल रेफर किया जा रहा है।