Swadeshi Fair : रतलाम में स्वदेशी मेले का शुभारंभ 28 से, 150 से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल होंगे आकर्षण!

276

Swadeshi Fair : रतलाम में स्वदेशी मेले का शुभारंभ 28 से, 150 से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल होंगे आकर्षण!

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगता होगी आयोजित!

Ratlam : स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वर्णिम भारत फाउंडेशन द्वारा शहर के पोलो ग्राउंड परिसर में स्थित अंबेडकर मैदान में भव्य स्वदेशी मेला आगामी 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित होगा।

स्वदेशी मेला संयोजक वरुण पोरवाल एवं विभाग संयोजक स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि स्वदेशी मेले में 150 से अधिक स्वदेशी वस्तुओं, कई स्वदेशी व्यंजन के स्टॉल, श्री राम मंदिर, आकर्षक झूले, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता आयोजन आदि प्रमुख आकर्षण हैं।

यह मेला बिना किसी व्यावसायिक दृष्टिकोण से स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करने हेतु एवं समाज में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता लाने हेतु आयोजित किया जा रहा है।

इस मेले का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी आह्वान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण, उनका प्रचार-प्रसार एवं आमजनों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति आकर्षण लाना है।

पोरवाल ने बताया कि इसी तर्ज पर यह मेला आयोजित किया जा रहा हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे मेले आयोजित किए जा चुके हैं एवं भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। रतलाम में यह प्रयास प्रथम बार किया जा रहा है एवं प्रतिदिन पांच से छह हजार शहरवासियों के मेले में आने की संभावना हैं। इस मेले में बहुत कम दरों पर स्टाल उपलब्ध कराये जा रहें हैं जिससे स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल में प्रोत्साहन मिल सके।

पार्किंग एवं प्रवेश शुल्क पूर्णतः निशुल्क रखा गया हैं। इसके साथ ही मेले में स्वदेशी निर्मित वस्तुओं के निर्माताओं एवं उद्यमियों को शहर के युवाओं से रूबरू करा कर रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि यहां के युवाओं को स्वदेशी वस्तुओं के निर्माताओं के यहां रोजगार प्रदान हो सके।

मेला आयोजन समिति में मेला संयोजक वरुण पोरवाल, स्वदेशी जागरण विभाग संयोजक स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा, जिला संयोजक ओमप्रकाश पुरोहित, सह-संयोजक राजकमल दुबे, ललित चोपड़ा, संजय बाफना श्रीकांत डोसी, विशाल डांगी आदि सम्मिलित हैं!