DGP’s Strict Warning: शाम और रात में फील्ड में निकले अफसर, अपनी हॉबी के लिए समय बदलें

169

DGP’s Strict Warning: शाम और रात में फील्ड में निकले अफसर, अपनी हॉबी के लिए समय बदलें

भोपाल. जिलों में पदस्थ ऐसे पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी कैलाश मकवाणा ने पाइंट आउट कर लिया है, जो शाम होते ही अपने पसंद के खेल को खेलने के लिए निकल जाते हैं। इन सभी को DGP ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि शाम और रात में अपनी खेलने की आदत और शौक को फिलहाल दूर रखे। यह समय सिर्फ फील्ड में काम करने का है।

यह बात उन्होंने ने हाल ही में पुलिस मुख्यालय से वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग कर सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों से कही है।

दरअसल पुलिस मुख्यालय के पास बार-बार यह शिकायतें आ रही है कि कुछ अफसर अपने शौक के लिए खेल को इतनी तवज्जो दे रहे है कि कई बार वे आफिस में ही नहीं बैठते। शाम होते ही वे सब काम काज छोड़कर खेलने, स्विमिंग करने या जिम करने के लिए निकल जाते हैं। इन शिकायतों के बाद डीजीपी ने अपने स्तर पर पता लगाया कि प्रदेश के कौन-कौन अफसर ऐसा कर रहे हैं। जबकि डीजीपी चाहते हैं कि शाम से देर रात तक अफसर फील्ड में रहें, ताकि कानून-व्यवस्था कायम रहे, और पुलिस अफसर क्षेत्र में निकल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

जब डीजीपी वीसी के जरिए अफसरों से बात कर रहे थे, तब उन्होंने इसका जिक्र कर दिया। सूत्रों की मानी जाए तो उन्होंने कहा कि कुछ अफसर काम के समय क्रिकेट, स्विमिंग, टेनिस खेलने के लिए चले जाते हैं। वे यह समझ लें कि यह समय खेलने का नहीं होता है। इस समय हमें फील्ड में रहना चाहिए। अपने शौक बाद में पूरे करें या दिन भर में ऐसा कोई समय निश्चित करें, जिसमें कामकाज कम हो, लेकिन शाम के समय यह नहीं चलेगा। शाम और रात को सभी अफसर को अलर्ट मोड पर रहना होगा। एसपी, एडिश्नल एसपी, सीएसपी और टीआई सभी फील्ड में रहें।

इसलिए ली बैठक

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और पुलिस अफसरों की बैठक ली थी। इस बैठक के बाद बुधवार को डीजीपी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वीसी के जरिए सभी पुलिस अफसरों से बात की। साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि वे फील्ड में रहें। औचक निरीक्षण करें। जनता में पुलिस की छवि बेहतर बने इसे ध्यान में रखते हुए अपना आचरण बनाए रखे। अपने अधिनस्थों पर नियंत्रण रखे।