दोपहिया वाहन दुकान में भीषण आग, आसपास के मकानों का कराया गया खाली, स्कूल की छुट्टी कराई

118

दोपहिया वाहन दुकान में भीषण आग, आसपास के मकानों का कराया गया खाली, स्कूल की छुट्टी कराई

कमलेश नाहर की रिपोर्ट

थांदला। ग्राम बेडावा में सोमवार सुबह लगभग 9 बजे दोपहिया वाहनों की एक दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के रहवासियों को अपना मकान खाली कर बाहर निकलना पड़ा। दुकान के ठीक समीप स्थित एक निजी स्कूल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल की तत्काल छुट्टी कराई गई।

सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साथ ही थांदला नगर परिषद का फायर ब्रिगेड दल भी तुरंत सक्रिय हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे के दौरान गांव के मुख्य बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

अभी तक आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।