
मन्दसौर नगर के मध्य हत्या के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ गिरफ्तार किया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात मंदसौर शहर के व्यस्त क्षेत्र गौतमनगर काला खेत में अज्ञात आरोपी ने साथ वाले व्यक्ति पर घातक वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ओर अंततः रात्रि में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज़ कर लिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 27-नवम्बर को रात्री में कालाखेत क्षेत्र के गली न 01 में हुई हत्या के अज्ञात आरोपी को चंद घंटो मे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना में दिनांक 27 नवम्बर गुरुवार को रात्रि करीब 10.30 बजे थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मारपीट में आई चोंटों के कारण घायल अवस्था मे उपचार के हेतु जिला चिकित्सालय मंदसौर में भर्ती कराया गया है।
जिस पर तत्काल उक्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर जिला शासकीय अस्पताल मंदसौर में पहुंच कर देखा गया तो ज्ञात हुआ कि घायल मुबारिक हुसैन पिता मो. सलीम उम्र 28 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था जिसे कुछ ही समय पश्चात चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया।
उक्त घटना के घटित होते ही तत्काल बाद ही कालाखेत के गली नं 01 में जाकर वहां प्राईवेट सीसीटीवी कैमरे को पुलिस के द्वारा देखा गया जिसके आधार पर ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात आरोपी जो कालाखेत में विद्या श्री कलेक्शन के दुकान के नीचे सो रहा था।
मृतक मुबारिक उसके पास आया और दोनों के मध्य किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ और इस विवाद के कारण अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की और वहीं पास में पड़ी फर्शी से मृतक के सिर में अनेक बार वार किया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

उक्त घटना में घायल व्यक्ति मुबारिक हुसैन की मृत्यु होने पर मृतक के भाई अल्ताफ हुसैन की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मदंसौर में अपराध क्रमांत 647/2025 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधान के दौरान थाना कोतवाली के समस्त उपलब्ध बल की पृथक पृथक 07 से 08 मोटर साईकिल पार्टी तथा चीता मोबाइल एवं एफआरवी मोबाइल को अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना क्षेत्र एवं शहर के थाना वायडी नगर व थाना नई आबादी क्षेत्र में आवश्यक समझाइश देकर रवाना की गई एवं लगातार अज्ञात आरोपी की पतारसी के प्रयास किये गये।
उक्त पतारसी के दौरान पुलिस की चार टीमों के द्वारा घटना स्थल एवं घटना करने के पश्चात आरोपी द्वारा फरार होने के रुट को ट्रेक करने हेतु करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा खंगाले गये तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं शहर मंदसौर के ऐसे स्थान जहां आमतौर पर निराश्रित व्यक्ति विश्राम करते हैं या सो जाते हैं जिसमें मुख्य रुप से नेहरु उद्यान, दशपुर उद्यान, संजय गांधी उद्यान, तीनों बस स्टेंड, कालाखेत शासकीय विद्यालय, रेल्वे स्टेशन, अग्रसेन नगर के पीछे का रेल्वे ट्रेक, मुक्तिधाम, शिवना अंडर ब्रिज के नीचे, पशुपतिनाथ मेला, सम्राट मार्केट, डोसी बिल्डिंग, जिला न्यायालय आदि स्थानों पर अज्ञात आरोपी की तलाश सीसीटीवी कैमरे मे आये हुलिये से मिलान करते हुए की गई।
जिसका परिणाम यह हुआ कि थाना कोतवाली पुलिस को मात्र कुछ घंटों के अंदर ही उक्त आरोपी के संबध में जानकारी प्राप्त हुई जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी के द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया है। जिसमें अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी की जाकर आरोपी से घटना के वक्त उसके शरीर पर धारण किये वस्त्र भौतिक साक्ष्य के रुप में जप्त किये गये है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम- जहूर हुसैन पिता लाल शाह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पलसोड़ा तहसील धरियावद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान बताया गया है, आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, विजय पुरोहित, चंद्रपाल सिंह तोमर, उमेश व्यास, कांता चौहान, जुल्फीकार, कमलेश, मोहित पंवार, जितेन्द्र मालोदे, हरीश राठौर, नरेन्द्र सिंह, भानु प्रतापसिह, निर्मलसिह आरक्षक, सुरेश चौहान, शेषमल नागदा, आशीष मंत्री, सुधीर राठौर, हेमंत, सुनिल प्रजापत, विशाल लबाना, सुनील किरार, मनीष धौलपुरिया, अजहर मेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





