सीएम की मंशा के अनुरूप पत्रकारों पर हमला करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई…

141

सीएम की मंशा के अनुरूप पत्रकारों पर हमला करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई…

कौशल किशोर चतुर्वेदी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। 28 नवंबर 2025 को ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर दो बार अपनी राय रखी। गौहरगंज के मामले में उन्होंने कहा कि ‘कानून से कोई नहीं बचेगा’। और उन्होंने कलेक्टर-एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश देते हुए कहा कि ‘कानून और व्यवस्था की आदर्श स्थिति सुनिश्चित करना है’। दोनों ही मामलों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कानून तोड़ने वालों और अपराधियो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। और यह दुर्भाग्य की बात है कि 28 नवंबर 2025 को ही इंदौर में पत्रकारों पर आरटीओ दफ्तर में हमला होता है और हमले की वजह यह है कि पत्रकार कथित भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे थे। आठ घंटे बाद इस मामले में एफआईआर लिखी जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री की कानून व्यवस्था को लेकर जो मंशा है उसके अनुरूप पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई होना चाहिए। चूंकि मामला मुख्यमंत्री के प्रभार वाले जिले इंदौर का है इसलिए कानून व्यवस्था के मामले में यहाँ हुई कार्रवाई का संदेश पूरे प्रदेश में पहुंचे, यह अपेक्षा स्वाभाविक है।

कानून व्यवस्था को लेकर ही मुख्यमंत्री ने हाल ही में रायसेन एसपी को हटाया था और भोपाल के दो टीआई भी लाइन अटैच किए गए थे। इसका असर देखने को मिला और गौहरगंज में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने न केवल गिरफ्तार किया बल्कि शॉर्ट एनकाउंटर कर

पुलिस की सख्ती का संदेश भी दिया।

गौहरगंज घटना के आरोपी की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है। कानून सबके लिए है। कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बच नहीं सकता। सरकार के नियम-कायदों के साथ सभी का अपने तरीके से जीवन जीना बहुत स्वाभाविक है। लेकिन जो इन नियम-कायदों का पालन नहीं करता, सरकार उससे बखूबी निपटना जानती है और कानूनी प्रावधानों का इस्तेमाल कर उसे पाबंद करती है। मध्य प्रदेश पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है। पुलिस से कोई बच नहीं सकता। राज्य सरकार सभी को साथ लेकर चलना चाहती है। कोई भी कानून हाथ में लेगा, तो हमारी सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है।

तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी और आदर्श बनी रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 27 नवंबर 2025 की रात वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर-एसपी से चर्चा की।

तो अब यह उम्मीद भी की जा सकती है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में आरटीओ की दलाली को एक्सपोज करने गए एक निजी न्यूज चैनल के रिपोर्टर और उनकी टीम पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। इस घटना को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है। इंदौर-भोपाल के पत्रकारों ने भी इस घटना का विरोध जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों की टीम पर न केवल जानलेवा हमला किया गया बल्कि इस दौरान लगभग 50 लोगों ने टीम से मारपीट करते हुए कैमरा तक तोड़ दिये। आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने कैमरा छीन लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके अलावा इन लोगों ने टीम पर पथराव भी किया। कथित तौर पर दलालों, होमगार्ड और आरटीओ कर्मचारियों ने पत्रकार हेमंत शर्मा और उनके कैमरामैन राजा शर्मा को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की। घायल स्थिति में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बात स्वाभाविक है कि इस तरह की स्टोरी करने पर

आरोपी आक्रोशित होंगे लेकिन कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर अपराधियों की तरह बर्ताव करने का उन्हें कोई हक नहीं है। इस पूरे मामले में यह सराहनीय है कि सरकार और विपक्ष दोनों ही तरफ से घटना की निंदा और कड़ी कार्रवाई की बात की जा रही है। तो उम्मीद है कि प्रदेश में सुशासन और कानून व्यवस्था की आदर्श स्थिति को बनाए रखने के लिए पत्रकारों पर हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा…।

 

 

लेखक के बारे में –

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। पांच पुस्तकों व्यंग्य संग्रह “मोटे पतरे सबई तो बिकाऊ हैं”, पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज”, ” सबका कमल” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। वहीं काव्य संग्रह “अष्टछाप के अर्वाचीन कवि” में एक कवि के रूप में शामिल हैं। इन्होंने स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।