
Munnar Sky Dining Incident: 120 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटका प्लेटफार्म, 5 लोग घंटे भर तक फंसे रहे
Munnar: केरल के इडुक्की जिले में शुक्रवार को स्काई डाइनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अनाचल क्षेत्र में ऊंचाई पर भोजन कराने वाली स्काई डाइनिंग सुविधा का प्लेटफार्म अचानक क्रेन की खराबी के कारण 120 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटक गया। प्लेटफार्म पर मौजूद पांच लोग करीब दो से तीन घंटे तक डर के माहौल में फंसे रहे। बाद में फायर एंड रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

▪️कैसे हुआ हादसा
▫️दोपहर के समय पर्यटक परिवार स्काई डाइनिंग का आनंद ले रहा था। यह सुविधा क्रेन की मदद से प्लेटफार्म को लगभग 100 से 150 फीट ऊपर ले जाकर हवा में भोजन का अनुभव देती है। लेकिन जैसे ही प्लेटफार्म को नीचे लाया जा रहा था, क्रेन की मशीनरी अचानक रुक गई। प्लेटफार्म हवा में अटक गया और धीरे-धीरे एक तरफ झुकने लगा। नीचे खड़े लोगों ने तुरंत आवाज लगाई और घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी।

▪️प्लेटफार्म पर कौन लोग थे
▫️प्लेटफार्म पर चार सदस्यीय परिवार और एक स्टाफ सदस्य मौजूद था। इनमें दो छोटे बच्चे भी थे। बताया जाता है कि प्लेटफार्म अटकने के बाद बच्चों और महिला ने घबराना शुरू कर दिया, हालांकि स्टाफ सदस्य लगातार उन्हें शांत रहने के लिए समझाता रहा। हवा में प्लेटफार्म हल्का हिल भी रहा था जिससे डर और बढ़ गया।

▪️रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे चला
▫️जानकारी मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन को दोबारा चालू करने की कोशिश की गई लेकिन मशीनरी पूरी तरह जाम हो चुकी थी। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने रस्सियों के सहारे ऊपर जाकर लोगों की सुरक्षा बेल्ट जांची और उन्हें एक-एक कर नीचे उतारने की प्रक्रिया शुरू की। पहले बच्चों को उतारा गया। फिर महिला, उसके बाद पुरुष और अंत में स्टाफ सदस्य को सुरक्षित जमीन पर लाया गया। पूरा रेस्क्यू करीब दो से तीन घंटे चला। राहत की बात यह है कि किसी को भी चोट नहीं आई।
▪️क्यों आई तकनीकी खराबी
▫️प्रारंभिक जानकारी के अनुसार क्रेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक दिक्कत आई जिसके कारण क्रेन प्लेटफार्म को नीचे नहीं ला सका। यह भी सामने आया कि बैकअप सिस्टम या इमरजेंसी तकनीक सही से काम नहीं कर पाई। अधिकारियों का कहना है कि पूरी सिस्टम जांच के बाद ही वास्तविक कारण पता चल सकेगा।
▪️सुरक्षा पर बड़े सवाल
▫️इस हादसे के बाद स्काई डाइनिंग जैसे एडवेंचर और मनोरंजन आधारित पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर पर्यटकों को ले जाने वाली सुविधाओं में हर राउंड से पहले मशीनों की जांच जरूरी है। कई लोगों ने यह भी कहा कि आपात स्थिति में तुरंत जानकारी देने और बचाव के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की मौजूदगी अनिवार्य होनी चाहिए। घटना के बाद प्रशासन ने भी जांच का आदेश दिया है और भविष्य में सुरक्षा मानकों को और कड़ा करने की बात कही है।
▪️प्रशासन की प्रतिक्रिया
▫️घटना के बाद जिला प्रशासन ने कहा कि स्काई डाइनिंग सुविधा की अनुमति, संरचना और सुरक्षा नियमों की समीक्षा की जाएगी। तकनीकी रिपोर्ट आने तक प्लेटफार्म का संचालन रोक दिया गया है। प्रशासन ने यह भी कहा कि यदि सुरक्षा में लापरवाही पाई गई तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
📍मुन्नार में हुआ यह हादसा सौभाग्य से बड़ी दुर्घटना में नहीं बदला, लेकिन इसने पर्यटन सुविधाओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं की हकीकत सामने ला दी है। ऊंचाई पर रोमांच भरी सेवाएं देने से पहले पूरी तकनीकी जांच और प्रशिक्षित बचाव व्यवस्था होना बेहद जरूरी है। समय रहते रेस्क्यू टीम पहुंच गई और सभी लोग सुरक्षित नीचे आ गए, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।





