Governor Administers Oath to Red Cross Society : नवनिर्वाचित पदाधिकारी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता का उच्च स्तर पर पालन करें : राज्यपाल पटेल

279

Governor Administers Oath to Red Cross Society : नवनिर्वाचित पदाधिकारी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता का उच्च स्तर पर पालन करें : राज्यपाल पटेल

रेडक्रास सोसायटी की प्रदेश शाखा की नवगठित प्रबंध समिति एवं पदाधिकारियों को शपथ, रतलाम के मनीष रावल ने भी ली शपथ!

Bhopal : भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा मध्य प्रदेश के राजभवन में स्थित सांदीपनि सभागार में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उद्बोधन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रेडक्रॉस कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों से कहा कि संगठन के प्रशासनिक कार्यों में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के उच्च मानदंडों का पालन करें।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 10.58.09

दीन-दुखियों, वंचितों और पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हैं। आपको इस पावन-पथ पर चलने का जो सुअवसर मिला हैं, उसे अपने ज्ञान, कौशल और प्रयासों से रेडक्रॉस संगठन का गौरव बढ़ाए। मानव-सेवा की पावन परम्परा में प्रदेश की रेडक्रॉस इकाई के कार्यों के नए आदर्श स्थापित करें। रेडक्रास के कार्यों को नई गति, नई दिशा और नए विस्तार के साथ आगे बढ़ाए।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि नव-नियुक्त सदस्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए सुरक्षा, राहत और सशक्तिकरण की दिशा का आधार सेवाभाव हैं। मानवीय मूल्य और नैतिक आदर्श के पालन पर जोर रहना चाहिए। उपचार संबंधी आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता के विशेष प्रयास करें।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 10.58.09 1

पीड़ित मानवता के उपचार कार्यों में निजी और सार्वजनिक संस्थानों की सहभागिता कराएं। उन्होंने कहा कि रेडक्रास के संकल्प की सफलता के लिए युवाओं को जोड़े। उन्हें मानवता की सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में सक्रिय और संवेदनशील सहभागिता के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने नव नियुक्त चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, उप-सभापति मनीष रावल और मानसेवी कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता को शपथ दिलाई। सभी को पुष्प-गुच्छ भेंटकर आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। राज्यपाल पटेल ने रेडक्रॉस के जिला प्रतिनिधियों सहित रतलाम जिला शाखा को संभागवार शपथ दिलाई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नव-निर्वाचित तीनों पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित समारोह में आयुक्त लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण डॉ. तरुण राठी भी मौजूद थे।

राज्यपाल का कार्यक्रम के प्रारंभ में रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे ने शॉल भेंट की। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. राठी ने स्मृतिचिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने आभार माना।

रतलाम जिला चेयरमैन प्रियेश गादिया ने प्रदेश के नवनियुक्त चैयरमेन श्याम सिंघ कुमरे, वाइस चेयरमैन मनीष रावल, सचिव रामेन्द्र सिंह तथा कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता के समक्ष रतलाम के हक की बात कही, कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, रेडक्रास की प्रदेश शाखा के पदाधिकारी और जिलों के रेडक्रास समिति के सदस्य मौजूद थे!