Principal Had Tortured the Child: स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, प्रिंसिपल ने गोल्ड मेडल छीनने का कह धमकाया था!

1125

Principal Had Tortured the Child: स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, प्रिंसिपल ने गोल्ड मेडल छीनने का कह धमकाया था!

मामला बोधी स्कूल की छत से बच्चे कूदने का!

आदिवासी संगठनों के नेता समाजजनों एवं परिजनों के साथ स्कूल के बाहर प्रदर्शन!

Ratlam : शहर की सागोद रोड़ स्थित डोंगरे नगर क्षेत्र में बोधी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 13 वर्षीय छात्र रिशान कटारे शुक्रवार को स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गया था। छात्र ने मंगलवार को मोबाइल से क्लास में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसके बाद प्रिंसिपल डॉली चौहान ने उसे शुक्रवार को बुलाया था और निलंबित करने का कहकर धमकाया था।

इसके बाद छात्र रिशान कटारे ने प्रिंसिपल को बार-बार सॉरी बोला था और कान भी पकड़े थे लेकिन प्रिंसिपल डॉली चौहान टस से मस नहीं हुई थी और उसने रिशान के परिजनों को स्कूल बुलवा लिया था जहां रिशान कटारे से उन्हें मिलने नहीं दिया गया था।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 16.42.38 1

डॉली चौहान की धमकी से छात्र रिशान बुरी तरह से सहम गया था और वह ऑफिस से निकला था और दौड़ते दौड़ते तीसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां से नीचे कूद पड़ा था उसके पीछे अन्य टीचर भी दौड़े थे लेकिन वह रिशान को पकड़ नहीं सके थे।

फिलहाल छात्र रिशान को उसके परिजन गुजरात के अहमदाबाद लेकर गए हैं जहां वह उपचाररत हैं उसके पैर और रीढ़ की हड्डी में मल्टीपल फ्रेक्चर हैं। बता दें कि छात्र रिशान कटारे स्केटिंग का राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और उसने 5 नेशनल अवार्ड जीत रखें हैं। इसके अलावा रिशान 6 दिसंबर को राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने विशाखापत्तनम जाने वाला था।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 16.42.39

रिशान कटारे के मामले में शनिवार को नया मोड़ सामने आया है।

आदिवासी संगठनों के नेताओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है और वह लगातार स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

हमेशा चर्चा में रहने वाले स्कूल प्रबंधन का यह मामला नया नहीं हैं कभी ना कभी कुछ ना कुछ इस स्कूल में चलता रहता है। जिला प्रशासन स्कूल की मान्यता को 2 बार रद्द कर चुका है तब भी स्कूल संचालित हो रहा है। स्कूल बंद करने और दोषी प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शहर में सनसनी फैल चुकी है।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 16.42.39 1

आदिवासी नेता भी स्कूल के विरोध में आगे आए हैं और उनके द्वारा स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद आदिवासी नेता बच्चे के परिजनों के साथ स्कूल परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन कर स्कूल की मान्यता रद्द के साथ ही दोषी प्रिंसिपल पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करने में लगे हुए हैं।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 16.42.39 2

जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे फिलहाल मामले की जांच चल रही है। क्या जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करते हुए इस स्कूल प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई करेगा?, क्या स्कूल प्रबंधन स्कूल की मान्यता को रद्द करेगा?