Tea With CM Dr Yadav: मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन बस स्टैंड पर चाय बनाते हुए नागरिकों से की चर्चा

358

Tea With CM Dr Yadav:मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन बस स्टैंड पर चाय बनाते हुए नागरिकों से की चर्चा

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पर रिक्‍शा संचालकों और बस यात्रियों से चर्चा की

उज्जैन: मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन में बस स्टैंड पर चाय बनाते हुए नागरिकों से की चर्चा की। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पर रिक्‍शा संचालकों और बस यात्रियों से चर्चा की।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 18.59.21 1

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्‍जैन प्रवास के दौरान नानाखेड़ा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पहुंचे। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस बस स्टैंड से अंतरराज्यीय बसें संचालित की जाती हैं, साथ ही राज्य के विभिन्न शहरों में आवागमन के लिए बसें यहां से संचालित होती हैं।

मुख्‍यमंत्री द्वारा यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और यात्रियों और ऑटो रिक्शा संचालकों से भी उन्होंने चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि यह बस स्टैंड वर्ष 1992 में बनाया गया था। यहां से नियमित रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नानाखेड़ा स्थित बस स्‍टेंड पर बस यात्रियों, रिक्‍शा संचालको और स्थानीय दुकानदारों से भी चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को भी सुना।

WhatsApp Image 2025 11 29 at 18.59.22 1

साथ ही एक चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय भी बनाई और नागरिकों से चाय पर चर्चा की। मुख्‍यमंत्री के सादगीपूर्ण व्यवहार की नानाखेड़ा बस स्टैंड के स्‍थानीय लोगों ने प्रशंसा की । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।