
Rarest Pictures of Dharmendra:धर्मेंद्र की जिंदगी की सबसे दुर्लभ तस्वीरों में से एक,देखिये क्या है ख़ास !
धर्मेंद्र की जिंदगी की सबसे दुर्लभ तस्वीरों में से एक वह मानी जाती है, जिसमें उनकी दोनों पत्नियां – पहली पत्नी प्रकाश कौर और भविष्य की जीवनसंगिनी हेमा मालिनी – एक ही फ्रेम में नज़र आती हैं। उस वक्त धर्मेंद्र और हेमा की शादी नहीं हुई थी, इसलिए फोटो में दोनों के चेहरे पर पूरी सामान्यता, सहज मुस्कान और किसी तरह की असहजता दिखती नहीं दिखती, मानो यह बस फिल्मी दुनिया की एक आम पार्टी हो जहां स्टार्स और उनके परिवार साथ खड़े होकर पोज दे रहे हों। बाद में जब यही तस्वीर वायरल हुई, तो लोगों को एहसास हुआ कि ये वही दो महिलाएं हैं, जिनका नाम आगे चलकर “पहली पत्नी” और “दूसरी पत्नी” के तौर पर लिया जाएगा।

इस ग्रुप फोटो में धर्मेंद्र फॉर्मल सूट में एक ओर खड़े दिखते हैं, जबकि दोनों ओर साड़ी में सजी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी मौजूद हैं। सेट‑अप देखकर लगता है कि ये किसी फिल्मी गेट‑टुगेदर, प्रीमियर या इंडस्ट्री पार्टी का मौका रहा होगा, जहां उस समय सिर्फ एक ही पहचान मायने रखती थी – सुपरस्टार धर्मेंद्र और उनकी लोकप्रिय को‑स्टार। प्रकाश कौर के चेहरे पर एक आम, घरेलू लेकिन गरिमामय सादगी नजर आती है, वहीं हेमा मालिनी की तरफ से वही स्टार‑क्वालिटी और आत्मविश्वास झलकता है, जिसने बाद में उन्हें “ड्रीम गर्ल” बनाया। यह कंट्रास्ट ही इस तस्वीर को और भी खास बना देता है।

रोचक बात यह है कि बाद के इंटरव्यूज़ में हेमा मालिनी ने खुद कहा था कि उनकी प्रकाश कौर से कभी औपचारिक मुलाकात नहीं हुई, न ही उन्होंने धर्मेंद्र के जुहू वाले घर की चौखट पार की। यही वजह है कि इस एक फ्रेम को लोग “इकलौती मुलाकात” या “इकलौता पब्लिक अपीयरेंस” मानते हैं, जब किस्मत ने दोनों को अनजाने में आमने‑सामने खड़ा कर दिया। उस समय शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर यही तस्वीर इतिहास में दर्ज होकर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाएगी – एक ही पुरुष के जीवन में दो अलग‑अलग दुनियाओं का प्रतीक बनकर।
आज जब यह फोटो सोशल मीडिया पर घूमती है, तो लोग अलग‑अलग अंदाज में रिएक्ट करते हैं। कोई इसे बॉलीवुड के रिश्तों की जटिलता का प्रतीक मानता है, तो कोई इसे तीनों के जीवन के उस मोड़ की निशानी कहता है, जहां से कहानी ने पूरी दिशा बदल ली। धर्मेंद्र की पहली पत्नी के रूप में प्रकाश कौर ने हमेशा परदे के पीछे रहकर परिवार को संभाला, जबकि हेमा मालिनी ने कैमरे के सामने और उसके बाहर दोनों जगह अपने रिश्ते को मर्यादा के साथ निभाया। यही दो अलग‑अलग दुनिया, एक ही तस्वीर में, धर्मेंद्र के निजी जीवन के सबसे अनोखे अध्याय की तरह हमारे सामने आ जाती हैं। {लघुकथा के रंग की वाल पर से }




