चलती कार में 3 धमाके! 10 मिनट में आग का गोला बनी कार, ड्राइवर सहित 2 लोग बाल-बाल बचे

243

चलती कार में 3 धमाके! 10 मिनट में आग का गोला बनी कार, ड्राइवर सहित 2 लोग बाल-बाल बचे

सीधी.. शनिवार की रात जमोड़ी थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमरवाह से सीधी की ओर जा रही एक अर्टिगा कार में अचानक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। गाड़ी का नंबर MP63 ZD 2643 बताया गया है। हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे—ड्राइवर मनीष रावत और उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति, दोनों ग्राम अमरवाह के रहने वाले हैं। दोनों ने गाड़ी से दूर भागकर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक जोरदार धमाका हुआ, उसके ठीक बाद 10 मिनट के भीतर कार में तीन बार ब्लास्ट हुए। अचानक हुए इन धमाकों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। घटना स्थल पर आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित रहा।

राहगीर विनय त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन नगर पालिका सीधी की फायर ब्रिगेड करीब 15 मिनट की देरी से पहुंची, जिसके कारण कार को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती, तो इतनी बड़ी क्षति टाली जा सकती थी।

लोगों का कहना है कि घटना के दौरान जब नगर पालिका की सीएमओ मिनी अग्रवाल को फोन किया गया, तो उन्होंने कॉल तक रिसीव नहीं किया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में नाराजगी बढ़ गई। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और समय पर आपदा प्रबंधन में सुधार की मांग की।

उधर, जमोड़ी थाना प्रभारी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि धमाकों का कारण शॉर्ट सर्किट था या किसी अन्य तकनीकी खराबी से हादसा हुआ।

इस हादसे ने एक बार फिर फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली और आपदा प्रबंधन की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि दोनों यात्रियों की जान बच गई, वरना धमाकों की तीव्रता को देखते हुए बड़ा हादसा हो सकता था।