
CM डॉ यादव के बेटे की शादी: “सादगीभरा विवाह प्रदेश के लिए आदर्श: राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की प्रशंसा और दी शुभकामनाएं”
Ujjain: मध्यप्रदेश के सांवराखेड़ी (उज्जैन) में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव और इशिता यादव का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने स्वयं कार्यक्रम में पहुंचकर इस पहल की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पारिवारिक विवाह को सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से संपन्न करना सामाजिक समरसता और सादगी का अद्वितीय उदाहरण है।
राज्यपाल पटेल ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह पूरे समाज को प्रेरित करने वाला है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश का नेतृत्व स्वयं सादगी और सामुदायिक सौहार्द की ओर अग्रसर होकर विवाह संस्कार को सामूहिक आयोजन का रूप देता है, तो यह सामाजिक समानता की मजबूत मिसाल बनकर उभरता है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके परिवार को इस गरिमामय निर्णय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
सांवेराखेड़ी में आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 22 जोड़ों ने वैदिक परंपराओं और सामाजिक रीति-रिवाजों के बीच विवाह संस्कार संपन्न किए। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र डॉ. अभिमन्यु और इशिता यादव भी नवदंपति बने। मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही घोषणा की थी कि उनका परिवार विवाह में अनावश्यक प्रदर्शन और खर्च से दूर रहकर विवाह को सामूहिक कार्यक्रम में आयोजित करेगा ताकि समाज में समानता, सादगी और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिले।
कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल को एक सकारात्मक सामाजिक संदेश के रूप में देखा। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आयोजन समिति ने इसे ऐसे कदम के रूप में सराहा जो भविष्य में समाज को सामूहिक विवाह परंपरा अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। राज्यपाल ने भी उम्मीद जताई कि डॉ. यादव का यह निर्णय पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह परंपरा को और प्रोत्साहित करेगा।





