Indian Army Viral Video: भारतीय सेना ने एक वीडियो शेयर किया है,भारतीय सेना के जवान बर्फ की ऊंची पहाड़ियों पर स्नो क्रिकेट का आनंद लेते हुए दिखे

316

Indian Army Viral Video: भारतीय सेना ने एक वीडियो शेयर किया है,भारतीय सेना के जवान बर्फ की ऊंची पहाड़ियों पर स्नो क्रिकेट का आनंद लेते हुए दिखे

Indian Army Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है। लेकिन आज सेना के जवानों का एक वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है। कड़कड़ाती सर्दी, माइनस 20°C तापमान, चारों तरफ मोटी जमी बर्फ लेकिन अगर कुछ नहीं जमी तो वह था हमारे सैनिकों का उत्साह। दरअसल, सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी के जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बर्फ की गेंदों से क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि यह संदेश देता है कि देश की रक्षा करने वाले इन वीरों का हौसला किसी भी मौसम, किसी भी परिस्थिति से कम नहीं होता। यही कारण है कि क्लिप सामने आते ही लोगों के दिल पिघल गए और कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों लाइक्स और प्यार मिल गया।इस वीडियो में जवानों को ऊंचाई पर तैनाती के दौरान ठंड से जम चुके इलाके में बर्फ की बॉल्स बनाकर क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है। उनके चेहरों पर मुस्कान और एनर्जी इतनी ज्यादा दिखती है कि यह भूल जाना आसान हो जाता है कि वे युद्ध जैसी कठिन परिस्थितियों में भी चौबीसों घंटे देश की सुरक्षा कर रहे हैं। बर्फ की बॉल और बेलचे का बल्ला बना आसमान में छक्के-चौके उड़ाते जवानों का हौसला देखते ही बनता है।