Lokayukt Trap: उप निरीक्षक और एक अन्य ₹12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

532

Lokayukt Trap: उप निरीक्षक और एक अन्य ₹12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

इंदौर: लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज धार जिले में थाना राजोद में पदस्थ उप निरीक्षक और एक अन्य को ₹12000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के एसपी राजेश सहाय ने बताया कि लोकायुक्त ट्रैप की यह कार्रवाई धार जिले में राजोद थाने में आज हुई।

इस मामले में आवेदक जीवन पिता श्री रमेश चंद्र राठौर, निवासी-ग्राम अकोलिया, पोस्ट बरमण्डल, थाना-राजोद, तहसील सरदारपुर, जिला धार है।

आरोपी:

1. उ.नि. विक्रम देवड़ा, थाना राजोद, जिला धार
2. अंबाराम सिंघार पिता माना सिंघार, व्यवसाय-खेतीबाड़ी, निवासी क्षेत्र थाना राजोद

रिश्वत राशि – कुल 12,000/- रुपये

(बातचीत के दौरान उ.नि. विक्रम देवड़ा द्वारा 2,000/- रुपये प्राप्त किए गए तथा शेष 10,000/- रुपये उसी के कहने पर निजी व्यक्ति अंबाराम सिंघार द्वारा थाना राजोद में लेते रंगे हाथों पकड़े गए)

लोकायुक्त पुलिस एसपी राजेश शाह ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि आवेदक श्री जीवन राठौर के चाचाजी श्री मुन्नालाल राठौर के पुत्र तेजपाल के विरुद्ध उसके भाई एवं परिवार वालों ने मिलकर मारपीट की झूठी रिपोर्ट थाना राजोद में करा दी थी। इस रिपोर्ट पर थाना राजोद के उ.नि. विक्रम देवड़ा ने तेजपाल को थाने में बैठा लिया तथा उसे जमानत दिलवाने, जब्त ट्रैक्टर छुड़वाने एवं केस का चालान जल्दी पेश करने के एवज में 12,000/- रुपये रिश्वत की मांग की।

आवेदक द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इन्दौर श्री राजेश सहाय से की गई। शिकायत के सत्यापन के दौरान भी उ.नि. विक्रम देवड़ा ने स्पष्ट रूप से 12,000/- रुपये रिश्वत की मांग की। आज दिनांक 01.12.2025 को लोकायुक्त टीम द्वारा चलाए गए ट्रैप में पहले उ.नि. विक्रम देवड़ा ने 2,000/- रुपये लिए तथा शेष 10,000/- रुपये उनके ही कहने पर निजी व्यक्ति अंबाराम सिंघार ने थाना राजोद परिसर में आवेदक से लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

ट्रैपकर्ता:

निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा तोमर, निरीक्षक श्री सचिन पटेरिया, आरक्षक आदित्य ,पवन, अनिल, चंद्र मोहन, कृष्णा, आशीष आर्य शामिल रहे।