IPS Transfer: 4 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले 

188

IPS Transfer: 4 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले 

हरियाणा सरकार ने चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।

इस फेरबदल में अजय सिंघल को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है , जबकि आलोक मित्तल को हरियाणा पुलिस आवास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है ।

 

*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;*

 

अजय सिंघल (IPS: 1992) , महानिदेशक, मानवाधिकार एवं मुकदमेबाजी, को डीजीपी, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आलोक मित्तल (IPS:1993) , डीजीपी, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, तथा रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार, को स्थानांतरित कर उन्हें एमडी, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन तथा रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे नवदीप सिंह विर्क (IPS: 1994) को एडीजीपी, हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो तथा निदेशक सतर्कता एवं सुरक्षा, हिमाचल प्रदेश पुलिस इकाई (एच), पंचकूला लगाया गया है।

कला रामचंद्रन (IPS:1994) , नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा में, एडीजीपी, मानवाधिकार एवं मुकदमेबाजी।