
Silent Heart Attack: इंदौर में ऐसे चुपके-चुपके आई दो युवाओं को मौत, बैठे-बैठे और चलते-चलते गिर पड़े
इंदौर. इंदौर में ठंड के मौसम में कैसे चुपके-चुपके मौत आ जाती है,इसके दो उदाहरण आज युवाओं के मौत के रूप में सामने आए। इनमें एक युवा को कार में बैठे-बैठे पता ही नहीं चला कब हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई और दूसरे मामले में युवा की टू व्हीलर गाड़ी पंचर हो गई थी, वह पंचर सुधरवाने ले जा रहा था और रास्ते में ही हार्ट अटैक का शिकार हो गया।
ठंड के मौसम में सावधान हो जाएं. सर्दी बढ़ते ही मौत चुपके से आने लगी है. जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. शरीर में हो रहे बदलावों को नजरअंदाज न करें. इस मौसम में दिल का खास ख्याल रखें.
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो दिन में साइलेंट अटैक के दो मामले सामने आ गए हैं. पंचर बनवाने के लिए घर से स्कूटी लेकर निकले शख्स को दिल का दौरा पड़ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अब इंदौर में हार्ट अटैक से मौत का एक और मामला सामने आया है. एक युवक शादी में शामिल होने के लिए कार से मैरिज गार्डन पहुंचा था और पार्किंग में कार पार्क करते वक्त उसे हार्ट अटैक आ गया. कार में बैठे-बैठे उसकी जान चली गई.
मिली जानकारी के अनुसार, हीरानगर थाना क्षेत्र के आनंद मिलन मैरिज गार्डन की यह घटना है. युवक का नाम अंकित तिवारी है. उसकी उम्र 38 साल थी. अंकित स्कीम 78 में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह शादी में शामिल होने के लिए मैरिज गार्डन पहुंचा था. गाड़ी पार्क करते समय उसे दिल का दौरा पड़ गया. अंकित के दोस्त उसे फोन लगाते रहे लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. रात करीब ढाई बजे दोस्त अचानक कार के पास पहुंचे और दरवाजा खोला, तो अंकित मृत अवस्था में मिला. अंकित की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
स्कूटी को धक्का मारकर ला रहा था विनीत
इंदौर में सोमवार को विनीत (27) नाम के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक, इंदौर के जनता क्वॉर्टर के पास की यह घटना है. विनीत की स्कूटी पंचर हो गई थी. वह आधा किलोमीटर दूर से स्कूटी को धक्का मारकर ला रहा था. रास्ते में हांफते-हांफते अचानक से उसे हार्ट अटैक आ गया. वह वाहन लेकर सड़क पर ही गिर गया और फिर नहीं उठ पाया. विनीत की मौके पर ही मौत हो गई. वहां लगे सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड हुई है. 27 वर्षीय युवक की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत के सीसीटीवी वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। हर कोई वीडियो देखकर हैरान है।




