
खेलते समय घर के बाहर बने गड्ढे में डूबने से 2 साल के बच्चे की मौत
छतरपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह पूछी गांव में एक पानी के गड्ढे में डूबने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की। थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जिला अस्पताल में बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शिवांश पिता वीरेन्द्र साहू उम्र 2 साल निवासी पूंछी गांव का रहने वाला था मंगलवार की सुबह शिवांश घर के बाहर खेल रहा था उसकी माँ घर मे खाना बना रही थी। पिता गांव व्यापार के लिए मूंगफली खरीदने गया था। अचानक बच्चों की लापता होने की जानकारी लगी लोगों ने इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिला तो घर के सामने पड़ोसी के गड्ढे में उसे देखा तो पानी में उसकी बॉडी पानी में तैर रही थी। उसे इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर राजकुमार अवस्थी ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब उसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
मृत बच्चे के पिता वीरेंद्र ने बताया कि उसकी मां ने फोन लगाकर घटना की जानकारी दी उसे हम लोग जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की है।





