
IAS दीपक अग्रवाल को SFAC के MD का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्तर प्रदेश कैडर के 2000 बैच के IAS अधिकारी दीपक अग्रवाल को लघु कृषक कृषि-व्यवसाय संघ (SFAC) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने इस कार्यभार के लिए पूर्वव्यापी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अग्रवाल 28 अगस्त, 2025 से अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। वह तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक कि नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती या अगले आदेश तक, जो भी पहले आए।

अग्रवाल वर्तमान में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।





