
Road Accident : इंदौर-फोरलेन पर दुघर्टना में रतलाम जिले के ताल निवासी 1 व्यक्ति की मौत 1 गंभीर!
Ratlam : रतलाम इंदौर फोरलेन पर बुधवार सुबह-सुबह तमिलनाडु पासिंग ट्रक में पीछे से मारुति वैन के घुसने से दर्दनाक हादसा हो गया। टक्टर इतनी भीषण थी की वैन के आगे का हिस्सा बुरी क्षतिग्रस्त हो गया। वैन में 2 लोग सवार थे। जिसमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 1 गंभीर घायल को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत फोरलेन से सटे सनावदा फंटे पर सुबह करीब 7:30 बजे हुई। वेन क्रमांक MP 04 CF 7303 आगे चल रही ट्रक क्रमांक TN 68 J 3796 में पीछे जा घुसी। टक्कर से वैन का आगे का हिस्सा पूरा चकनाचूर हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जिन्होंने दोनों घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां डॉक्टर ने 1 को मृत घोषित कर दिया!





