
नायब तहसीलदार ने खाद लेने आई युवती को मारा थप्पड़, वीडियो आया सामने..
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में महिला नायब तहसीलदार नीतू सिंघई ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया। युवती का आरोप है कि उसने नीतू सिंघई से कहा कि वह दो महीने से खाद लेने आ रही है, लेकिन नहीं मिल रही। उसने टोकन मांगा। नीतू सिंघई ने कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेंगे, केवल पुरुषों को मिलेंगे। दोबारा टोकन मांगा तो नायब तहसीलदार ने थप्पड़ मार दिया।
*●खाद की कालाबाजारी करने का आरोप..*
युवती ने आरोप लगाया कि 15 ट्रक खाद रखी हुई है, लेकिन उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है। उसने नायब तहसीलदार पर भी मिलीभगत और कमीशन लेकर खाद की कालाबाजारी करवाने का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि लगभग 250 महिलाएं रात 2 बजे से खाद के लिए लाइन में खड़ी हैं, लेकिन किसी को खाद नहीं मिल रही है।
युवती के अनुसार, टोकन चार-चार दिन तक बांटे जा रहे हैं, लेकिन पैसे देने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। यह कैसा नियम है और नायब तहसीलदार को थप्पड़ मारने का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
*●नायब तहसीलदार बोली- लोग मानने को तैयार नहीं..*
नायब तहसीलदार नीतू सिंघईः बहुत सेंसेटिव लोग… पत्रकार हैं आप सब। यहां पर जो अव्यवस्था है, चार अधिकारियों के साथ ये लोग जो कर रहे हैं, उसका आप समर्थन करते हैं क्या? वो लाइन नहीं बना रहे हैं। हम पर आरोप लगा रहे हैं। चढ़े जा रहे हैं, दुपट्टे खींच रहे, हमारी ही कॉलर को खींच रहे हैं। हर तरीके से हमारा इतने पास से वीडियो बना रहे हैं।
पत्रकारः जो ऐसा कर रहा है, उस पर कार्रवाई करिए। नहीं आप… डेढ़ घंटे से मेहनत कर रही हैं, हम भी यही देख रहे हैं। वो बच्ची है, स्कूल छोड़ के, एक महीने से परेशान है खाद के लिए। आपको व्यवस्था बनाना चाहिए। टाइम पर खाद देना चाहिए न मैडम ? क्यों नहीं खाद दिया जा रहा किसानों को?
नीतू सिंघई: बनाई है व्यवस्था, पर मानना तो है नहीं इन लोगों को।
पत्रकारः खाना-पीना नहीं मिला है, वो बता रहे हैं कि रात 2 बजे से यहां डेरा डाले हुए हैं।
इसके बाद नायब तहसीलदार कैमरे से अपना मुंह फेरकर वहां से हट जाती हैं।





