
JHABUA में अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ा प्रहार: वन विभाग की पंद्रह दिनों में चार बड़ी कार्रवाइयां, ताजा ऑपरेशन में तीन गिरफ्तार
Jhabua: मध्य प्रदेश से पश्चिम सीमांत झाबुआ जिले में वनविभाग ने बीते पंद्रह दिनों में लगातार और रणनीतिक गश्ती के माध्यम से अवैध लकड़ी तस्करी पर निर्णायक प्रहार किए हैं। खैर और बबूल की लकड़ी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने चार अलग-अलग ऑपरेशनों में कई वाहन जब्त किए, बड़ी मात्रा में लकड़ी बरामद की और तस्करों को गिरफ्तार किया। इस सतत निगरानी का नतीजा यह हुआ है कि वन अपराधियों के नेटवर्क पर पहले से कहीं अधिक दबाव बना है। ताजा कार्रवाई में वन विभाग ने खैर की गीली लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

▪️ताजा मामला
मंगलवार अल सुबह वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि पेटलावद की ओर खैर लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थांदला वनपरिक्षेत्र अधिकारी तोला राम हटीला ने गश्ती दल गठित कर पेटलावद–अगराल मार्ग पर ग्राम झोसर के पास टीम तैनात कर दी।
सुबह करीब छह बजे एक सफेद वाहन MP05G7108 को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से खेर प्रजाति की करीब 0.990 घनमीटर गीली लकड़ी बरामद हुई। चालक आशीष पिता प्रभु भाभोर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में सामने आया कि लकड़ी कचरू पिता बुहारीया कटारा निवासी झोसरमाता पाड़ा की निजी और आसपास की शासकीय तथा निजी भूमि से अवैध रूप से काटी गई थी। वाहन का स्वामी शंभूलाल निवासी रतलाम पाया गया।
▫️वनमंडलाधिकारी अमित वसंत निकम और उपवनमंडलाधिकारी एस एल यादव के निर्देश पर लकड़ी, वाहन और आरोपियों को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 तथा म.प्र. वनोपज अभिवहन नियम 2022 के तहत अपराध क्रमांक 2013/18 दर्ज किया गया। कार्रवाई में अमरगढ़ तार सिंह भाभर, कसु डामोर, प्रेमसिंह चारेल और राकेश भाभर का विशेष योगदान रहा।
▪️पिछले पंद्रह दिनों की लगातार बड़ी कार्रवाइयां

▪️15 नवंबर 2025▪️
हनुमंतिया–मठमठ मार्ग पर रात करीब 11:10 बजे महिंद्रा बोलेरो पिकअप MP11G4954 से खेर की गीली लकड़ी बरामद की गई। चालक दिनेश भाभर के पास कोई दस्तावेज नहीं था। तत्काल अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

▪️22 नवंबर 2025▪️
झाबुआ रेंज में रात 10 बजे आयशर ट्रक GJ 20 X 6447 से 30 घनमीटर बबूल लट्ठे जब्त किए गए। लकड़ी उज्जैन से गुजरात ले जाई जा रही थी। आरोपी चालक दिनेश मावी और वाहन स्वामी सुनील हाड़ी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

▪️29 नवंबर 2025▪️
रात 8:15 बजे पेटलावद रेंज ने खैर की लकड़ी से भरी मारुति ईको GJ 10 BG 7509 जब्त की। चालक राम परमार को मौके पर गिरफ्तार किया गया। लकड़ी भेरूपाड़ा शृंगेश्वर से रतलाम ले जाई जा रही थी।
🌀झाबुआ वनविभाग की इन चारों कार्रवाइयों ने यह सिद्ध कर दिया है कि विभाग अब अवैध कटाई और तस्करी को लेकर अधिक आक्रामक और परिणामोन्मुख रणनीति अपनाए हुए है। अधिकारियों की सतत गश्ती, मुखबिर तंत्र की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों को हतोत्साहित किया है। आने वाले समय में इस अभियान के और भी प्रभावी परिणाम सामने आने की संभावना है।
▪️Mediawala▪️





