Bail Petition Dismissed : फर्जी सर्टिफिकेट देने मामले में स्कूल के सचिव की जमानत निरस्त!

360

Bail Petition Dismissed : फर्जी सर्टिफिकेट देने मामले में स्कूल के सचिव की जमानत निरस्त!

Ratlam : अपर लोक अभियोजक समरथ पाटीदार ने बताया कि आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) में एडमिशन नहीं देने के लिए फर्जी सर्टिफिकेट लगाने के मामले में सागौद रोड स्थित न्यू तैयबिया स्कूल के सचिव आरोपी हुसैन इंजीनियर पिता इकबाल हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित व फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उसका उपयोग करने का केस शहर के माणक चौक थाने में 21 नवंबर 2025 को दर्ज किया गया था। उसके बाद आरोपी को 22 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी हुसैन इंजीनियर द्वारा न्यायालय में जमानत की लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जमानत की सुनवाई न्यायालय सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश राजेश नामदेव द्वारा करने के बाद अपराध की गंभीरता, समाज में हो रहें इस प्रकार के गंभीर अपराधों को देखते हुए व अन्य आरोपी रईस खान के फरार होने के आधार पर जमानत निरस्त कर दी गई!