T20 Series Against SA- Team India Announced: हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की टीम में हुई वापसी

212

T20 Series Against SA- Team India Announced: हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की टीम में हुई वापसी

मुंबई: T20 Series Against SA- Team India Announced: हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की टीम में हुई वापसी

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध T20 के पांच मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि गिल उप कप्तान रहेंगे।

हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब हार्दिक टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं गिल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से वो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन अब गिल फिट हैं और टी20 सीरीज खेलते नजर आएंगे.

संजू सैमसन, जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आएंगे. टीम में शिवम दुबे को भी मौका मिला है. हालांकि हैरानी वाली बात है कि स्क्वाड में रिंकू सिंह का नाम शामिल नहीं है, जबकि रिंकू लगातार भारत के टी20 टीम का हिस्सा रहे थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.