
Municipal Corporation’s Recovery Strike : किराया जमा नहीं करने पर 3 दुकानों पर जड़ा ताला!

Ratlam : नगर निगम आयुक्त अनिल भाना के निर्देश पर बुधवार को राजस्व अमले ने वर्षों से निगम का किराया जमा नहीं करने पर 3 दुकानें सील करने की कार्यवाहीं की गई। जिसके तहत नागरिक विश्राम गृह मार्केट की दुकान नम्बर 20 अंजली- त्रिभुवन पर 1 लाख 11 हजार 313 रुपए, मिशन हॉस्पिटल दुकान नम्बर 28 गोविन्द छोटू पर 82 हजार 14 रुपए व न्यू रोड स्थित दुकान नम्बर 23 नरेन्द्र सुजानमल पर 1 लाख 20 हजार 756 की राशि का किराया बकाया होने की वजह से इन दुकानों को सील किया गया। गुमटी सील करने की कार्यवाहीं राजस्व विभाग के प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर के निर्देश में ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी, राजेश डोडिया तथा राजस्व अमले द्वारा की गई!





