
प्रोफेसर के अपहरण और लूट मामले में मास्टर माइंड शिक्षक और CAF के जवान समेत चार आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्तार
जांजगीर। बीते दिनों प्रोफेसर के अपहरण और लूट के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड शिक्षक और एक सीएएफ के जवान समेत चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
*फोन कर बुलाया और कर लिया अगवा*
दरअसल 1 दिसंबर 2025 को प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया और फिर जबरन अगवा कर लिया। आरोपियों ने 25 लाख रुपए की मांग की और मारपीट करते हुए न्यूड वीडियो बनाकर धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे।
इस दौरान उन्हें मारपीट कर डराया-धमकाया गया और उनका न्यूड वीडियो बनाकर बैंक से 14 लाख रुपये की निकासी कराई गई। इस दौरान प्रोफेसर ने अपनी जमा पूंजी नहीं देने की बात करते हुए बहसबाजी की तो सभी आरोपी भाग निकले।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना शिवरीनारायण की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।
पकड़े गए अपराधी करन दिनकर, 29 वर्ष, खाल्हेपारा वार्ड नं.09, भवतरा
अरूण मनहर, 19 वर्ष, कुथुर, थाना पामगढ़,श्यामजी सिन्हा, 24 वर्ष, अंबेडकर चौक रहसबेड़ा, अकलतरा
कार्तिकेश्वर रात्रे, 35 वर्ष, खैरा, कसडोल, बलौदाबाजार है।





