
MP Flights Cancelled: मध्यप्रदेश में इंडिगो की 11 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, देशभर में 70 से ज्यादा रद्द, जानें वजह
Bhopal ,मध्यप्रदेश में इंडिगो की 11 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। देशभर में 70 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हुई हैं। कुछ फ्लाइट लेट भी चल रही हैं।
इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने कहा कि इंडिगो में क्रू प्रॉब्लम होने की वजह से इंदौर आने-जाने वाली 4-5 फ्लाइट कैंसिल हैं। कुछ फ्लाइट लेट हैं।
ऑन टाइम परफॉर्मेंस सिर्फ 35 प्रतिशत
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन और डिले से सबसे ज्यादा नुकसान मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और गुजरात के छोटे एयरपोर्ट्स को हुआ। देशभर में मंगलवार को 6 प्रमुख घरेलू हवाई अड्डों पर इंडिगो का ऑन टाइम परफॉर्मेंस (OTP) सिर्फ 35 प्रतिशत रहा।
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंडिगो की 2 सेक्टर फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि फ्लाइट तो एक ही है, लेकिन उसके 2 सेक्टर हैदराबाद-भोपाल-रायपुर और रायपुर-भोपाल-हैदराबाद को कैंसिल किया गया है।





