IAS Promotion: बिहार में 49 IAS अधिकारी विभिन्न पदों पर पदोन्नत

108

IAS Promotion: बिहार में 49 IAS अधिकारी विभिन्न पदों पर पदोन्नत

बिहार सरकार ने राज्य कैडर के 49 आईएएस अधिकारियों के लिए पदोन्नति आदेश जारी किए। इन अधिकारियों की विभिन्न वेतन स्तरों और संबंधित रैंकों में पदोन्नति प्रदान की गई। ये पदोन्नतियाँ 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी। पदोन्नत अधिकारियों में से, चार, जो वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है।

वे हैं;

अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक (शीर्ष वेतनमान, वेतन स्तर-17)

विपिन कुमार (आईएएस:1996:बीएच), अध्यक्ष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (प्रोफार्मा प्रमोशन)

राहुल सिंह (आईएएस:1996:बीएच), अध्यक्ष, सीबीएसई (प्रोफार्मा प्रमोशन)

प्रमुख सचिव रैंक (उच्च प्रशासनिक ग्रेड, वेतन स्तर-15)

श्रीधर चिरिबालू (आईएएस:2001:बीएच), संयुक्त सचिव, पीएमओ (प्रोफार्मा प्रमोशन)

राजेश कुमार (आईएएस:2001:बीएच), आयुक्त, कोसी प्रमंडल
मयंक वारवड़े (IAS:2001:BH), परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना
विशेष सचिव रैंक (चयन ग्रेड, वेतन स्तर-13)

नवल किशोर चौधरी (IAS:2013:BH), डीएम, भागलपुर।
सुब्रत कुमार सेन (IAS:2013:BH), डीएम, मुजफ्फरपुर
शैलजा शर्मा (आईएएस:2013:बीएच), अपर सचिव, पथ निर्माण विभाग, पटना।
धर्मेंद्र कुमार (IAS:2013:BH), डीएम, पश्चिम चंपारण, बेतिया
नवदीप शुक्ला (IAS:2013:BH), डीएम, बांका
रंजीता (आईएएस:2013:बीएच), निदेशक, समाज कल्याण एवं निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, पटना
आनंद शर्मा (IAS:2013:BH), डीएम,मधुबनी
शेरिंग वाई भूटिया (आईएएस:2013:बीएच), अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, पटना
नवीन (IAS:2013:BH), डीएम, जमुई
जय प्रकाश सिंह (आईएएस:2013:बीएच), निदेशक, भविष्य निधि निदेशालय, पटना
सत्य प्रकाश शर्मा (IAS:2013:BH), अपर सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना
उपेन्द्र प्रसाद (आईएएस:2013:बीएच), अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना
अरुणाभ चंद्र वर्मा (IAS:2013:BH), अतिरिक्त सचिव, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना
गीता सिंह (आईएएस:2013:बीएच), अपर सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, पटना
अरुण कुमार झा (IAS:2013:BH), बंदोबस्त पदाधिकारी, खगड़िया
नंद किशोर शाह (IAS:2013:BH), अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, पटना
नवीन कुमार सिंह (IAS:2013:BH), अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग, पटना
-कमलेश कुमार सिंह (आईएएस:2013:बीएच), निदेशक, भू-अर्जन विभाग, पटना
राजीव कुमार श्रीवास्तव (IAS:2013:BH), एमडी, बिहार राज्य आवास बोर्ड, पटना
डॉ बिद्या नंद सिंह (आईएएस:2013:बीएच), डीएम, बक्सर
शैलेन्द्र कुमार (IAS:2013:BH), अपर सचिव, कृषि विभाग
सत्येंद्र कुमार सिंह (आईएएस:2013:बीएच), अपर सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क, पटना
सुनील कुमार-I (IAS:2013:BH), डीएम, कैमूर (भभुआ)
पवन कुमार सिन्हा (IAS:2013:BH), डीएम, गोपालगंज
महावीर प्रसाद शर्मा (IAS:2013:BH), अपर सचिव, वित्त, पटना
मनोज कुमार (IAS:2013:BH), बंदोबस्त पदाधिकारी, नवादा
अंजुला प्रसाद (आईएएस:2013:बीएच), अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना
योगेन्द्र सिंह (आईएएस:2013:बीएच), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव (प्रोफार्मा पदोन्नति)
अपर सचिव रैंक (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड, वेतन स्तर-12)

तनय सुल्तानिया (IAS:2017:BH) , डीएम, आरा
तरनजोत सिंह (IAS:2017:BH) , डीएम, मधेपुरा
विशाल राज (IAS:2017:BH) , डीएम, किशनगंज
आरिफ अहसन, डीएम, शेखपुरा
विवेक रंजन मैत्रेय, डीएम, शिवहर
कुमार गौरव, अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना
योगेश कुमार सागर, निदेशक, दिव्यांगजन, समाज कल्याण विभाग
अनिल कुमार, डीएम, अररिया
अभिलाषा शर्मा, डीएम, अरवल
संजीव मित्तल, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग, पटना
संजय कुमार, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, पटना
रूबी, निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पटना
कृष्ण कुमार, निदेशक, संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग, पटना
संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग, पटना
अभय झा, संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग, पटना
दीपेश कुमार, डीएम, सहरसा