
Ujjain News: संभाग आयुक्त और मेला अधिकारी आशीष सिंह ने सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा की
उज्जैन। सिंहस्थ मेला अधिकारी सह संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने हरी फटक ब्रिज पर बनने वाली रोटरी, 6 लेन ब्रिज,अंडरपास, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं की संबंध में आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री संदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।

बैठक में सिहस्थ 2028 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ब्रिज के पास बनने वाली पार्किंग, उसकी दूसरी भुजा के पास बनने वाले अंडरपास, हरी फाटक रोटरी और सिक्स लेन ओवर ब्रिज के संबंध में भी चर्चा की गई।

बैठक में संभाग आयुक्त श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था का अवलोकन किया जाए, साथ ही ओरिजिन से डेस्टिनेशन (ओडी) के अनुसार समीक्षा व्यवस्था कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात सभी निर्माण कार्य पर पुनः चर्चा की जावेगी।
बैठक में इंदौर गेट से चिमन बाग तक बनने वाले एलिवेटेड रोड और निकास चौराहे तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के बारे में भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए की ट्रैफिक व्यवस्था और गुजरने वाले ट्रैफिक की पूरी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें ।





