Kasganj में दूल्हे के साले ने DJ बंद होने पर रिश्तेदारों को कुचला, 3 की मौत, 2 गंभीर

252

Kasganj में दूल्हे के साले ने DJ बंद होने पर रिश्तेदारों को कुचला, 3 की मौत, 2 गंभीर

Kasganj: कादरगंज रोड स्थित जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस में बुधवार देर रात शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब डीजे बंद होने पर दूल्हे का चचेरा साला बिफर उठा और गुस्से में अपनी कार को ही हथियार बना बैठा। आरोपी ने तेज रफ्तार इको कार पांच बारातियों पर चढ़ा दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

▪️डीजे दोबारा चालू करने की जिद बनी हादसे की वजह
▫️नगला मंशा गांव निवासी विकास यादव की बारात बुधवार शाम जेडएस पैलेस पहुंची थी। रात दो बजे रस्में पूरी होने के बाद डीजे पर खूब डांस हुआ। करीब तीन बजे दूल्हे के परिवार ने डीजे बंद करा दिया। इसी बात पर एटा निवासी दूल्हे का चचेरा साला कौशल यादव भड़क गया और विवाद शुरू हो गया।
▫️गुस्सा बढ़ने पर वह बाहर आ गया और दूल्हे के परिजन उसे शांत कराने पहुंचे, लेकिन बात और बिगड़ गई।

▪️गुस्से में कार चढ़ाई, फिर दो बार रिवर्स कर कुचला
▫️कौशल यादव अपनी इको कार नंबर UP-87 AQ 9745 में बैठा और अचानक फुल एक्सिलरेटर दबा दिया। कार सीधे बाहर खड़े पांच बारातियों पर चढ़ गई। eyewitnesses के अनुसार आरोपी ने कार रोकी नहीं, बल्कि रिवर्स करके दो बार और उन्हीं लोगों पर चढ़ा दी। अचानक घटित इस वारदात में एक युवक बोनट पर फंसकर 40–50 मीटर तक घसीटता चला गया।

▪️तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक
▫️हादसे में दूल्हे के तीन करीबी रिश्तेदारों की जान चली गई
1. सुरेश चंद्र (55) – दूल्हे के ताऊ
2. गिरीश चंद्र (48) – दूल्हे के चाचा
3. ब्रजेश (42) – दूल्हे के मौसा (बदायूं)
दो अन्य बाराती गंभीर घायल हैं और कासगंज व अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती हैं।

▪️सीसीटीवी फुटेज में कैद दरिंदगी
▫️गेस्ट हाउस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार कैसे तेज रफ्तार में आती है, लोग सड़क पर गिरते हैं और फिर कार दोबारा रिवर्स में उन्हें कुचल देती है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई।

▪️आरोपी फरार, पुलिस दबिश में
▫️कौशल यादव घटना के तुरंत बाद अपने पिता रामचंद्र को कार में बैठाकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कई टीमें तलाश में लगी हैं। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

▪️शादी में मौजूद थीं सपा विधायक
▫️वारदात के समय पटियाली की सपा विधायक नादिरा सुलतान भी शादी में मौजूद थीं। हादसे के बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। दुल्हन रोने लगी और दूल्हा सदमे में बैठ गया। गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और पूरे कार्यक्रम में मातम छा गया।