गुजरात ATS ने पाक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया : पूर्व सूबेदार व महिला गिरफ्तार, जांच जारी

183

गुजरात ATS ने पाक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया : पूर्व सूबेदार व महिला गिरफ्तार, जांच जारी

Gandhinagar: गुजरात ATS ने बड़ा दावा करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है- एक पूर्व भारतीय सेना का सूबेदार और एक महिला- जिन पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं भेजी।

▫️जांच एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल-फोन और संचार संबंधी सामग्री जब्त की गई है। फोरेंसिक परीक्षण व पूछताछ जारी है, ताकि यह पता चल सके कि यह नेटवर्क कहां तक फैला है और उसने कौन-कौन सी सूचनाएं साझा कीं।

▫️एटीएस का कहना है कि मामला गंभीर है। प्रारंभिक रूप से यह संकेत मिल रहे हैं कि जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स को भेजी जा रही थी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमांत एवं तटीय सुरक्षा, और खुफिया-तंत्र पर असर हो सकता है।

▫️एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आगे की जांच में अन्य सहयोगी सदस्यों की पहचान की जा रही है। साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद यह तय किया जाएगा कि इस मामले में कौन-कौन सी धाराएं लागू होंगी।

▫️प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में मामला चल सकता है। लेकिन अभी सार्वजनिक तौर पर आरोप-पत्र दाखिल नहीं हुआ है।

▫️इस खुलासे के बाद सुरक्षा विशेषज्ञों ने इसे बहुत बड़ा संकेत माना है कि कैसे गुप्त नेटवर्क समय-समय पर सक्रिय रहते हैं और साथ ही, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।