
Central Deputation: पंजाब में 4 IAS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हरी झंडी, कई को इनकार
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है, जबकि कई अन्य को इससे वंचित कर दिया है।
एनओसी पाने वाले चार अधिकारी हैं तेजवीर सिंह (आईएएस: 1994: पीबी), दिलीप कुमार (आईएएस: 1995: पीबी), सिबिन सी (आईएएस: 2005: पीबी) और वरुण रूजम (आईएएस: 2004: पीबी)। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को जल्द ही नियुक्ति आदेश मिल जाएँगे।
जिन अधिकारियों को एनओसी देने से इनकार किया गया है, उनमें नीलकंठ एस. अव्हाड़ (आईएएस:1999:पीबी), अलखनंदा दयाल (आईएएस:2000:पीबी), विजय एन. जादे (आईएएस:2002:पीबी) शामिल हैं । इसके अलावा, एक अन्य अधिकारी सोनाली गिरि (आईएएस:2009:पीबी) को भी पद पर बने रहने को कहा गया है।





