
युवा संगम रोजगार मेले में आठ कंपनियों में 240 युवक-युवतियों का हुआ प्राथमिक चयन
56 लाख रुपए के चेक हितग्राही समूहों को दिए गए
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर /जिला मुख्यालय नगरीय सीमा समीप स्थित नयाखेड़ा में एक दिवसीय युवा संगम महोत्सव में कुल 56 लाख रुपए के चेक हितग्राही समूहों को अतिथियों ने प्रदान किए इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियों ने साक्षात्कार माध्यम से 240 युवक युवतियों का प्राथमिक चयन किया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रशांत मैड़ा ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में रोजगार उन्मुख गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेले का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, नयाखेड़ा मंदसौर में किया गया।

इस मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मन्दसौर, लीड बैंक के संयुक्त समन्वय से किया गया। मेले में कुल 360 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया, जिनका आठ विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया। कंपनियों द्वारा कुल 240 युवक-युवतियों का प्राथमिक चयन किया गया।

मेले में उपस्थित विभिन्न विभागों द्वारा युवक-युवतियों को स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा 44 लाख रुपये तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा 12 लाख रुपये के चेक हितग्राही समूहों को वितरित किए गए।
स्वास्थ्य विभाग सहित अनेक शासकीय विभागों द्वारा सूचना-परामर्श हेतु स्टॉल भी लगाये गये।
युवा संगम मेले का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला द्वारा किया गया।





