Parents Create Ruffle in School : चेतन्य टेक्नो स्कूल की कारस्तानी से अभिभावकों में आक्रोश!

अफसरों की अनदेखी से प्रायवेट स्कूलों की मनमानी, एक स्कूल का मामला पंहुचा विधानसभा!

361

Parents Create Ruffle in School : चेतन्य टेक्नो स्कूल की कारस्तानी से अभिभावकों में आक्रोश!

Ratlam : स्कूल प्रबंधन की मनमानी के एक मामले को लेकर जावरा विधायक राजेंद्र पांडे ने विधानसभा में उठाया यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि शहर के डेलनपुर स्थित चेतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक मामला और सामने आया इससे पहले वर्ष 2024 में प्रशासन को शिकायत प्रकाश में आई थी जिसमें मनमाने दाम पर किताबें और यूनिफार्म बेची जा रही थी और प्रशासन ने स्कूल में छापा मारकर करीब 1.14 करोड़ की पुस्तकें, ड्रेस तथा अन्य सामग्री जब्त की थी। इसके बाद यह स्कूल प्रबंधन अपनी कारस्तानी से फिर सुर्खियों में आया हैं शुक्रवार को स्कूल में अध्ययनरत जिन बच्चों की फीस जमा नहीं हुई उन बच्चों की सूची स्कूल के बस ड्राइवर और अटेंडर को थमा दी गई। उन्हें कहा गया कि इन बच्चों को बस में नहीं बिठाएं जब बच्चों को बस में नहीं बैठने दिया गया तो अभिभावक आक्रोश में आ गए और सब मिलकर स्कूल पंहुच गए और आक्रोश जताया।

IMG 20251206 WA0024 1

जिनमें सौरभ रांका, हरिओम, मनीष त्रिपाठी, प्रितेश जैन, अर्पित रांका, रामलाल डिंडोरी, जीवन, पवन चंडालिया सहित रतलाम और सैलाना के स्कूल को घेरा। इन्होंने बताया कि बस की फिस भरने के बाद किताबों का वितरण किया जाता हैं और यदि किसी छात्र के पेरेंट्स ने बस की फिस जमा नहीं कराई तो उसे किताबें नहीं दी जाती और स्कूल बस में नहीं बैठने दिया जाता। हम लोगों द्वारा स्कूल प्रबंधन में किसी भी जिम्मेदार को शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रहीं हैं।

स्कूल प्रबंधन शिक्षा विभाग के आदेश को भी धता बता रहा!

अभिभावक संध के सुमित तलेरा ने बताया कि प्रायवेट स्कूलों के लिए शासन ने नियम बनाए हैं उन नियमों के अनुरूप ही स्कूल फिस वसूल सकते हैं इसके बावजूद स्कूल द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा हैं तलेरा ने बताया कि प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए!