
नकली किन्नर को असली किन्नरों ने पकड़ा, राजपुर में साड़ी फाड़कर की पिटाई, वीडियो वायरल
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर नगर में एक युवक को नकली किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूलना महंगा पड़ गया। असली किन्नरों ने उसे पकड़कर सरेबाजार उसकी साड़ी फाड़ दी और पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है। युवक नकली किन्नर बनकर नगर में लोगों से पैसे वसूल रहा था। इसी दौरान वहां अचानक असली किन्नर पहुंच गए। उन्होंने युवक पर शक होने पर उससे पूछताछ शुरू कर दी।
पड़ताल के बाद असली किन्नरों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। गुस्से में उन्होंने युवक की पहनी हुई साड़ी फाड़ दी, जिससे वह नग्न अवस्था में आ गया। उसे सबके सामने खरी-खोटी भी सुनाई गई।
किन्नरों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जुलवानिया में एक व्यक्ति नकली किन्नर बनकर लोगों को धमका रहा है और उनसे अवैध वसूली कर रहा है। सूचना मिलने पर वे जुलवानिया के लिए निकले, तभी उन्हें पता चला कि वह व्यक्ति राजपुर आ रहा है।
जैसे ही वह व्यक्ति राजपुर पहुंचा, किन्नरों ने उसे दबोच लिया। जब युवक गिड़गिड़ाने लगा, तो किन्नरों ने उसे भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।




