Weather Update: लद्दाख में अगले सप्ताह से बर्फबारी, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, MP में ठंडी हवाओं संग बादलों की लहर

534

Weather Update: लद्दाख में अगले सप्ताह से बर्फबारी, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, MP में ठंडी हवाओं संग बादलों की लहर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी बादलों का आगमन लगातार भारत के उत्तर पश्चिम दिशा में बना हुआ है। राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में पश्चिमी बादलों से ठंड का असर तेज हो रहा है। ये बादल पश्चिम से आकर पूर्व की ओर चल रहे हैं। पश्चिमी हवाओं का असर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में भी है। पश्चिमी बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना में भी ठंड का अहसास किया जा रहा है।

अगले सप्ताह से लद्दाख में बर्फबारी होगी जब बादलों का रुख पश्चिम से पूर्व की ओर होगा। तब कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बादल मंडराएंगे।

दक्षिण में पूर्व और पश्चिम से बादलों की लहर चल रही है जो दक्षिण के पांचों राज्यों से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छग, उड़ीसा होकर यूपी, बिहार से पूर्व की ओर बह रहे हैं। हालांकि किसी भी राज्य में बारिश की संभावना नहीं है।

मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप है। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 9/10, भोपाल में 10/11, इंदौर 8/9 और जबलपुर सर्वाधिक ठंडा होकर 5/6 डिग्री के बीच चल रहा है। मध्य प्रदेश में अब ठंड का क़हर 14 दिसंबर तक चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके बाद हल्की राहत मिल सकेगी।