10 Thousand Reward Smuggler Caught By Police : दस हजार का इनामी, 11 महीने से फरार डोडा चूरा तस्कर फिरोज खां मेवाती चढ़ा पुलिस के हत्थे!

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

175
2 Miscreants Arrested

10 Thousand Reward Smuggler Caught By Police : दस हजार का इनामी, 11 महीने से फरार डोडा चूरा तस्कर फिरोज खां मेवाती चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Ratlam : शहर की औद्योगिक क्षैत्र थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ (डोड़ा चुरा) की तस्करी में लिप्त 11 महीने से फरार चल रहें, 10 हजार के ईनामी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं। पकड़ाया तस्कर फिरोज खां बड़ी चालाक पृवृति का होकर विगत 2-3 बार पुलिस को झांसा देकर भाग निकला था इसे लेकर पुलिस द्वारा उस पर 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार की उद्घोषणा की गई थी। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से मिली सुचना पर महु-नीमच फोर लेन स्थित सेजावता फंटे पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की तस्करी करते हुए 4 तस्कर कल्लुखां, शाहरुख, अरशद अहमद व शेख रसीद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ डोड़ा चुरा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना औघोगिक क्षैत्र पर अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

इन चारों पकड़ाए आरोपियों में से एक फिरोज खां पिता रऊफ खां मेवाती निवासी निम्बाखेडी तहसील जलोदा जिला मंदसौर घटना के दिन यानी 11 महीने से फरार चल रहा था। बता दें कि फिरोज खां मेवाती चालाक पृवृति का होकर हमेशा गिरफ्तारी से बचता रहा था। इससे पहले पुलिस ने 2-3 बार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन वह चकमा देकर मौके से फरार हो जाता था पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए नगद इनाम उद्घोषित किया गया था। करीब 11 माह से फरार होने के बाद थाना औद्योगिक क्षैत्र पुलिस ने आरोपी को मंदसौर जिले के ग्राम निम्बाखेडी से गिरफ्तार किया आरोपी को पकडने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी, उप-निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, सहायक उप-निरीक्षक कैलाश सैनी, धीरज गावडे, मयंक चौधरी, सुमित, लंकेश पाटीदार व सायबर सेल का योगदान रहा!