IPS Promotion: केंद्र से मिली स्वीकृति के बाद अब 16 IPS अफसर बनेंगे DIG, 1 जनवरी को एक साथ 13 अफसर SP रेंक से होंगे पदोन्नत

207
IPS Promotion

IPS Promotion: केंद्र से मिली स्वीकृति के बाद अब 16 IPS अफसर बनेंगे DIG, 1 जनवरी को एक साथ 13 अफसर SP रेंक से होंगे पदोन्नत

भोपाल: प्रदेश पुलिस में आगामी वर्ष पदोन्नति का बड़ा दौर देखने को मिलेगा। प्रदेश में DIG रेंक के लिए उपलब्ध पदों की संख्या बढ़ने के बाद अब 2026 में 16 अफसर पदोन्नत होकर DIG बनेंगे। एक जनवरी को 13 IPS अधिकारियों को प्रमोशन देकर DIG बनाया जाएगा, जबकि बाकी तीन पद संबंधित अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के साथ क्रम से भरे जाएंगे।

खास बात यह है कि इस वर्ष केंद्र ने पांच पद स्पेशल ड्यूटी पोस्ट (एसडीपी) के और आईजी के खाली पदों के बदले में 6 पद डीआईजी के स्वीकृत किए हैं। इसके चलते ही इनती बड़ी संख्या में डीआईजी रेंक के लिए प्रमोशन मिल रहा है।

 *2012 तक के अफसरों को पदोन्नति का मौका*

इस बार वर्ष 2010, 2011 और 2012 बैच के अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। हालांकि 2010 बैच के 16 अफसर पूर्व में डीआईजी के रूप में पदोन्नत हो चुके हैं । अब होने वाले प्रमोशन में 2010 के बचे हुए 4 अधिकारी, 2011 बैच के 4 अधिकारी और 2012 बैच के 5 अधिकारी DIG के पद तक पहुंचेंगे। इन सभी 13 अधिकारियों को नए वर्ष की शुरूआत के साथ ही पदोन्नत कर दिया जाएगा। हालांकि अगले वर्ष, 2012 बैच के तीन और अफसर पदोन्नत होंगे। इस तरह से कुल 16 डीआईजी अगले साल बनेंगे।

*5 पद ही थे खाली, पर केंद्र से मिली अतिरिक्त स्वीकृति* 

प्रदेश में DIG के केवल 5 पद ही खाली हो रहे थे। इनमें 2 पद उन अधिकारियों के खाली होने से उपलब्ध हुए, जो एक जनवरी को IG पद पर पदोन्नत हो रहे हैं। जबकि 3 पद DIG रेंक के अफसरों के रिटायरमेंट से रिक्त होंगे। ऐसे में यदि केवल उपलब्ध पदों के आधार पर पदोन्नति होती, तो सीमित अधिकारियों को ही लाभ मिलता। इस परिस्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने केंद्र सरकार से स्पेशल ड्यूटी पोस्ट (एसडीपी) के तहत अतिरिक्त पद स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा था। केंद्र ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए DIG के लिए एसडीपी के 5 पद स्वीकृत किए। इसके साथ ही आईजी रेंक के खाली पदों के बदले 6 अतिरिक्त डीआईजी के पद भरे जाने की भी स्वीकृति दी गई। इस तरह कुल 16 पद डीआईजी के लिए मिल गए।

 *तीन अफसर साल के बीच में होंगे पदोन्नत*

एक जनवरी को जहां 13 पदों पर पदस्थापना होने के बाद शेष 3 पद आगामी महीनों में डीआईजी रेंक के अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने पर रिक्त होंगे। इन रिक्त पदों को भी पदोन्नत कर अधिकारियों से भरा जाएगा और वर्ष 2026 में 16 पद डीआईजी के भरे जाएंगे।

 *ये अफसर होेंगे एक जनवरी को डीआईजी*

जो अफसर एक जनवरी को पदोन्नत होंगे उनमें वर्ष 2010 बैच के राकेश कुमार सगर, आरएस बेल्वेंशी, किरणलता केरकेटा, मनोज कुमार राय पदोन्नत होंगे। वहीं वर्ष 2011 बैच के रियाज इकबाल, राहुल कुमार लोढ़ा, सिमाला प्रसाद,असित यादव , जबकि वर्ष 2012 बैच के विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, डॉ. शिव दयाल, मयंक अवस्थी और शैलेंद्र सिंह चौहान ये अफसर पदोंन्नत होंगे। इनके बाद के आलोक कुमार सिंह, रघुवंश कुमार सिंह और विकास पाठक करीब 6 महीने बाद डीआईजी के पद पर पदोन्नत होंगे।

*14 साल में होना था डीआईजी, लग गए 15 और 16 साल* 

नियमानुसार आईपीएस बनने के बाद 14 साल बाद डीआईजी बन जातें हैं, लेकिन प्रदेश में पिछले तीन सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा था। वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी बनने में 16 साल लग गए, जबकि वर्ष 2011 बैच के अफसरों को 15 साल लग गए। हालांकि वर्ष 2012 बैच अगले वर्ष पूरा पदोन्नत नहीं हो पाएगा, उस बैच के भी कई अफसर वर्ष 2027 में पदोन्नत होंगे, ऐसे में वे भी 15 साल में डीआईजी हो सकेंगे।